करवाचौथ 2020 - Wishes, Status, Messages, Poem, WhatsApp Status in Hindi
करवाचौथ 2020 - कविता, स्टेटस, और शायरी
Karwa Chauth Status in Hindi
अगर बढ़ती हैं उम्र करवाचौथ व्रत को रखने से तो
मैं भी इसे अपनी अर्धांगिनी के लिए रखूँगा
गर इस दुनिया में मेरी मुहब्बत ही ना रहेगी
तो मैं भी जीकर क्या करूँगा |
ऐ चाँद जल्दी से आसमान में उतर आना
देरी करके मुझे ना सताना
भूखी-प्यासी बैठे करुँगी तुम्हारा इंतज़ार
जल्दी से आना इस बार
छलनी से करुँगी अपने पिया का दीदार
बस तुम आने में देर ना करना इस बार |
Karwa Chauth Wishes in Hindi
फिर से आ गया करवाचौथ का त्यौहार
सजनी हो गयी सज-धज कर तैयार
छलनी से करेगी अपने पिया का दीदार
अपने पिया की लम्बी उम्र की कामना करेगी बारम्बार |
अपने हाथ में सजाकर चूड़ा
गजरे से सजाकर अपना जूड़ा
करुँगी चाँद का इंतज़ार
पिया की लम्बी उम्र की मनोकामना मांगूगी
करवा माता से बार-बार
छलनी से करुँगी अपने साजन का दीदार
हंसी-खुशी मनाऊंगी करवाचौथ का त्यौहार |
Karwa Chauth WhatsApp Status in Hindi
लो आ गया करवाचौथ का त्यौहार
सजनियाँ हो चुकी हैं सज-धज कर तैयार
करने को चाँद का दीदार
पालक पांवड़े बिछाये, सुबह से भूखी-प्यासी हैं बैठी
सजाकर अपने हाथ में थाल, कर रही हैं चाँद का इंतज़ार |
हाथों में अपने मेहंदी लगाकर
पूजा थाल अपनी सजाकर
और करके सोलह-श्रृंगार
बैठी हूँ करने को चाँद का दीदार
तुम्हारी राह ताके हम सब लगातार
अब ना कराओ हमसे इतना इंतज़ार
कराओ जल्दी से अपना दीदार
Karwa Chauth Shayari in Hindi
लेकर सजना का अपने हाथों में हाथ
मिले मुझे जीवनभर अपने साजन का साथ
बस यही मांगू मैं करवा माता से बारम्बार
खुशियों से भर देना सबकी झोली इस बार
No comments