Shardiya Navratri 2020 Ki Shubhkaamna Sandesh In Hindi
Shardiya Navratri 2020 Ki Wishes Shayari
आप सभी को शारदीय नवरात्रि 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं | माता रानी आप सभी के जीवन में अपार खुशियां लेकर आएं और आप पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाएं रखें | इस लेख में हम आपके लिए लेकर आएं हैं शारदीय नवरात्रि के शुभकामना सन्देश | इन शुभकामना संदेशों को अपने प्रियजनों को भेजें और उन सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दें |
Shardiya Navratri 2020 Wishes in Hindi Font
जीवन में आपके फूल खिलें
ना हो कभी दुखों से सामना
यही है आपके लिए
हमारी ओर से नवरात्रि की शुभकामना |
शुभ नवरात्रि |
माँ तेरे चरणों में शीश अपना झुकाऊं
तेरा वंदन बार-बार करती जाऊं
सबकी झोली में खुशियां भर देना
इस बार के नवरात्रि के त्यौहार
कुछ सुनहरे रंगो से भर देना |
Shardiya Navratri 2020 Messages in Hindi Font
हे देवी माँ !
इस साल जो संकट के बादल हैं हम सब पर छाए
उन सबको कर देना दूर
कोई भी इंसान ना हो मजबूर
सबके कष्टों को कर देना तुम दूर
अपना आशीर्वाद हम सब पर बनाये रखना
झोली हम सबकी खुशियों से भरना |
सजा है माँ का दरबार, ज्योत है जगमगाई
मइयां है हमारे जीवन में खुशियां लायी
इस नवरात्रि बस दुआ है हमारी
जल्दी से खत्म हो जाये ये कोरोना महामारी |
शुभ नवरात्रि |
Happy Navratri 2020 Shayari
कुमकुम भरे क़दमों से माँ पधारे आपके द्वार
आपके झोली में खुशियां भर दे अपार
जीवन में आपके खुशियों की आये बहार
धन-धान्य की आप पर करे माँ बौछार
ऐसा रहे आपका नवरात्रि के त्यौहार इस बार |
इस नवरात्रि माँ की दुवाओं का इतना असर हो जाए
दुनिया से कोरोना का कहर खत्म हो जाये
सबके चेहरों पर मुस्कान खिलखिलाये
इस नवरात्रि माँ के आशीर्वाद फिर से दुनिया जगमगाये |
Navratri Wishes in Hindi
था इस घड़ी का कबसे हमको इंतज़ार
आखिर वो घड़ी आ ही गयी
होकर शेरा पर सवार, माता रानी आ गयी
सजा लिया है हमने मैया का दरबार
माता रानी दर्शन जरूर देना इस बार |
जयकारा शेरावाली का
बोल साचे दरबार की जय
अखियां माता रानी के इंतज़ार में है हमने बिछाई
होकर शेर पर सवार माता रानी है मेरी आई
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई |
Happy Navratri wishes status in Hindi
पूरी रात माता के जयकारे हम लगाएं
माता रानी के नाम सारी रात जपते जाएँ
कुमकुम सजाये पगों से माता पधारे हमारे द्वार
बस यही विनती है माता रानी आपसे इस बार |
नवरात्रि की हार्दिक बधाइयाँ |
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता.नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
नवरात्रि के इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
माता रानी आप सभी पर सदैव अपना आशीर्वाद बनाये रखें |
Also, read other Navratri-related articles:
No comments