Happy Propose Day Shayari 2019
Happy Propose Day Shayari 2019
प्रपोज़ डे (Propose Day) प्रत्येक वर्ष 8 फरवरी को मनाया जाता है | हम यहाँ पर प्रपोज़ डे शायरी (Propose Day shayari) लेकर आएं हैं | आप भी अपने चाहने वालों को प्रपोज़ डे की शायरी (Happy Propose Day shayari in Hindi) भेजिए और उन्हें प्रपोज़ डे विश कीजिये |Propose Day shayari with image
Propose Day Shayari for gf in Hindi
अपनी मोहब्बत का इज़हार आज करना चाहता हूँ
आपसे बेइन्तहां प्यार करना चाहता हूँ
क़ुबूल हो तो प्यार से हाँ कह देना
ना हो क़ुबूल तो कर देना इंकार
मैं तो बस आपके चेहरे पर एक प्यारी सी
खिलखिलाती हुई मुस्कराहट देखना चाहता हूँ |
Best propose shayari in Hindi
कुसूर मेरा नहीं इन निगाहों का है
ये कम्बख्त आपका दीदार कर बैठी
मैं तो चुप रहना चाहता था
लेकिन ये जुबान प्यार का इज़हार कर बैठी |
Propose Day Shayari in Hindi for bf
रब से हर पल आपकी खुशियां मांगती हूँ
दुवाओं में आपकी मुसकुराहट मांगती हूँ
आज रब से नहीं मैं आपसे कुछ मांगती हूँ
ज़्यादा कुछ नहीं बस ज़िन्दगी भर के लिए आपका साथ
और आपसे आपका बेशुमार प्यार मांगती हूँ |
Lovely propose shayari
हमेशा तुम्हारा साथ निभाऊँगा
हर वक़्त तुम्हे साथ खड़ा नज़र आऊंगा
सिर्फ जीवन के उजालो में नहीं
मैं अंधेरों में भी रोशनी बनकर तुम्हारी
ज़िन्दगी खुशियों से भर जाऊंगा |
Propose SMS for girlfriend
दीवाना हूँ तेरा, क्यों करूँ इंकार
प्यार है तुझसे तो क्यों ना करूँ इज़हार
तेरे इश्क़ का छाया है मुझ पर ऐसा जुनून कि
तुझे देखकर ही मिलता है मेरे इस दिल को सुकून
तू भी कर दे अब अपने इश्क़ का इज़हार
मत छुपा कह दे जानता हूँ मैं तू भी
हो चुकी है मेरी दीवानी यार |
Hindi propose lines
आज दिल आपसे बेइन्तहां मोहब्बत करना चाहता है
अपने सच्चे प्यार के सामने इश्क़-ऐ-इज़हार करना चाहता है
डर है इस बात का कि कहीं आप कर ना दे इंकार
बस यही सोचकर दिल रोक रहा है हमको बार-बार
इन निगाहों में देखकर आप खुद ही समझ जाओ इस बार |
Happy Propose Day shayari 2019 in Hindi
आपको दिलो-जान से करते हैं प्यार
अब ये छुपा पाना नामुमकिन है मेरे यार
बस निगाहें तरसती हैं करने को आपका दीदार
और सामने आकर आप पूछ लेते हो
आखिर हम आपके है कौन यार ?
आज बता ही देते है, आप हो हमारी ज़िन्दगी
आपसे जुड़ी है दिल कि हर खुशी
है आपसे बेइन्तहां प्यार
लो आज कर दिया हमने धड़ल्ले से अपने
इश्क़ का आपके सामने इज़हार |
Propose Day 2019 shayari
आप हो खूबसूरती की एक जीती-जागती मूरत
ज़िन्दगी जीने के लिए है बस आपकी जरुरत
कैसे बताये कि आप हमारे लिए हैं क्या
ये शब्दों में नहीं कर पाएंगे हम बयां |
Propose day Shayari
तुमको खोना नहीं बल्कि पाना चाहता हूँ
प्यार है आपसे बहुत ज़्यादा
बस यही है जो कहना चाहता हूँ
हमेशा रहना मेरे साथ
ज़िन्दगी भर पकड़े रहना मेरा ये हाथ |
Also, read other 'Valentine's day' articles :
- Valentine Day list 2019 : Calendar, Date of Rose, Propose, Chocolate, Teddy, Promise, Hug & Kiss day
No comments