Republic day poem in hindi
Republic day poem in hindi
मेरा देश है सबसे प्यारा
सारे जहाँ से है यह न्यारा
हज़ारों इसके रंग हैं
रहते जिसमे सब मिलकर संग है
विभिन्न जाती-धर्म के लोग साथ में रहते यहाँ
ऐसा और कहीं नहीं चाहे घूम लो सारा जहाँ
आज गणतंत्र दिवस की बेला है आयी
इस राष्ट्रीय पर्व की मेरी ओर से
आप सभी को हार्दिक बधाई
चारों ओर हैं खुशियां छायी
लोकतांत्रिक देश होने की ख़ुशी
हम सबने मिलकर है मनाई
उन वीर क्रांतिकारी वीर सपूतों को
करते हैं शत शत नमन
हमारे देश की रक्षा हेतु जिन्होंने
कुर्बान किया अपना जीवन
हमारा देश है महान
जिसे मिले ऐसे वीर सपूत जवान
जिन्होंने देश की आन, बान और शान
पर कोई आंच ना दी आनी
चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान पड़ी गँवानी
ऐसे वीरों को हम करते हैं झुककर सलाम
जिनकी वजह से आज़ादी से जी रहे हम सुबह शाम
देश की प्रगति की राह पर है बढ़ रहा
लेकिन भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी का
दीमक भी देश पर है लग रहा
आओ आज सब मिलकर करें प्रतिज्ञा
इन सभी समस्याओं को देश से दूर हम भगाएंगे
अपने देश को विश्व पटल पर
एक बेहतरीन देश के रूप में चमकाएंगे |
Also, read some other 'Republic Day' articles :
No comments