दार्जीलिंग टूर गाइड इन हिंदी
दार्जीलिंग टूर गाइड इन हिंदी
दार्जीलिंग - Darjeeling
दार्जीलिंग एक बेहद खूबसूरत पर्वतीय स्थल है जहाँ प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग आते हैं | दार्जीलिंग का मौसम यूँ तो पूरे साल भर खुशगवार रहता है लेकिन गर्मियों का मौसम अप्रैल से लेकर जून तक का महीना यहाँ पर घूमने की दृष्टि से अतिउत्तम माना जाता है | मैंने भी मई के महीने में दार्जीलिंग घूमने की योजना बनायीं ताकि चुभन भरी गर्मी से कुछ राहत मिल सके |Darjeeling West Bengal
दार्जीलिंग भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित एक बेहद खूबसूरत नगर है | दार्जीलिंग नगर लघु के शिवालिक पर्वतमाला में स्थित नगर है | दार्जीलिंग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 'दार्जीलिंग चाय' के लिए बेहद प्रसिद्ध है |Darjeeling hill station
ब्रिटिश शासनकाल के दौरान दार्जीलिंग को इसकी समशीतोष्ण जलवायु के कारण पर्वतीय स्थल बनाया गया था | गर्मी के मौसम के दौरान ब्रिटिश शासक अकसर यहाँ पर आया करते थे |Darjeeling height / Darjeeling Altitude
दार्जीलिंग समुद्र तल से 2,042 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है |दार्जीलिंग का तापमान - Darjeeling temperature
दार्जीलिंग में नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी सबसे ज़्यादा ठन्डे महीने होते हैं | इस समय पर यहाँ आपको बर्फ़बारी देखने का सुखद अनुभव भी प्राप्त हो सकता है | दार्जीलिंग का तापमान लगभग 1°C से 9°C तक रहता है | मार्च से अप्रैल के महीनों के बीच में दार्जीलिंग का मौसम काफी सुहाना होता है | इस समय यहाँ पर तापमान 6°C से 15°C तक के बीच रहता है | मई से लेकर जून तक का समय ग्रीष्म ऋतु का होता है | इस समय में दार्जीलिंग का तापमान 11°C से 18°C के बीच होता है | जुलाई से अक्टूबर तक के महीनों में यहाँ का तापमान लगभग 6°C से 18°C के बीच होता है |दार्जीलिंग का मौसम - Darjeeling weather
दार्जीलिंग में निम्न 4 ऋतुएं होती हैं -
- ग्रीष्म ऋतु - अप्रैल से जून
- मानसून ऋतु - जुलाई से अगस्त
- बसंत ऋतु - सितम्बर से अक्टूबर
- शरद ऋतु - नवंबर से मार्च
दार्जिलिंग पर्यटन - Darjeeling Tourism
दार्जीलिंग पूरे विश्व भर में अपनी विभिन्न प्रकार की चाय के लिए प्रसिद्ध है | दार्जीलिंग अल्पाइन, ओक और साल के घने जंगलों से घिरा हुआ नगर है | यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता सभी का मन मोह लेती है जिस वजह से दार्जीलिंग पर्यटन की दृष्टि से भारत के प्रमुख शहरों में गिना जाता है | दार्जीलिंग में कई सारे आकर्षक स्थल है |
Darjeeling photos / Darjeeling image
Darjeeling places to visit / Darjeeling sightseeing
दार्जीलिंग शहर (Darjeeling city) में कई सारे आकर्षक स्थल हैं जिनमे से कुछ प्रमुख निम्नांकित हैं :
- पदमजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क - Padmja Naidu Himalayan Zoological Park in Darjeeling / Darjeeling zoo
- टाइगर हिल्स - Tiger Hills in Darjeeling
- दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे - Darjeeling Himalayan Ropeway
- रॉक गार्डन - Rock Garden in Darjeeling / Darjeeling Rock Garden
- पीस पैगोडा - Peace Pagoda in Darjeeling
- घुम मठ - Ghum Monsatery in Darjeeling
- हैप्पी वैली टी एस्टेट - Happy Valley Tea Estate in Darjeeling
- दार्जीलिंग रोपवे - Darjeeling Ropeway
- तेनज़िंग रॉक - Tenzing Rock in Darjeeling
- डाली मठ - Dali Monastery in Darjeeling
- सेंचल झील - Senchal Lake in Darjeeling
- मिरिक - Mirik in Darjeeling
- महाकाल मंदिर - Mahakal Temple in Darjeeling
- कंचनजंगा व्यू पॉइंट - Kanchenjunga View Point in Darjeeling
Darjeeling Airport
दार्जीलिंग का सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा 'बागडोगरा हवाई अड्डा' है जो कि सिलीगुड़ी में स्थित है | यह दार्जीलिंग से 90 किमी की दूरी पर स्थित है | लगभग 2 घंटे की दूरी तय कर बागडोगरा हवाई अड्डे से दार्जीलिंग पहुंचा जा सकता है |
Darjeeling railway station
दार्जीलिंग का सबसे नज़दीकी रेलवे जोन 'जलपाईगुड़ी' है | कामरूप एक्सप्रेस और दार्जीलिंग मेल कलकत्ता से जलपाईगुड़ी आती हैं | इसके अलावा दिल्ली से गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी तक आती है |
Darjeeling Himalayan Railway / Darjeeling Toy Train
दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जीलिंग के बीच चलने वाली एक छोटी लाइन की रेलवे प्रणाली है जिसका निर्माण 1879 से 1881 के बीच किया गया था | इसकी कुल लम्बाई 88 किमी है | दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे को टॉय ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है | इस रेलवे को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है |
Darjeeling to Gangtok
दार्जीलिंग पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है जबकि गंगटोक सिक्किम राज्य में स्थित है और सिक्किम की राजधानी है | दार्जीलिंग और गंगटोक (Darjeeling and Gangtok) के बीच की दूरी 98 किमी है जिसे लगभग 4 घंटे में तय किया जा सकता है | लगभग 5 से 6 दिनों तक की अपनी ट्रिप पर आप दार्जीलिंग और गंगटोक (Darjeeling, Sikkim) के सभी दर्शनीय स्थलों को आसानी से देख सकते हैं |
Darjeeling India
दार्जीलिंग भारत का एक बेहद प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल है जहाँ साल भर पर्यटकों की भरी तादाद मौजूद रहती है | दार्जीलिंग की खूबसूरत वादियां सहसा ही मन को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं | दार्जीलिंग में कई सारे मठ, मंदिर, चाय बागान और टॉय ट्रेन देखने को मिलती है | दार्जीलिंग के यही सब आकर्षण हर एक व्यक्ति को दार्जीलिंग आने को मजबूर करते हैं |
Darjeeling mall / Darjeeling Mall Road
दार्जीलिंग आकर अगर आपने मॉल रोड पर खरीददारी नहीं की तो आपकी दार्जीलिंग यात्रा अधूरी है | दार्जीलिंग में मॉल रोड पर लगने वाला यह बाजार खरीददारों के लिए तो मानो स्वर्ग की तरह है जहाँ पर आपको हर एक छोटी चीज़ से लेकर बड़ी-बड़ी चीज़ें तक देखने को मिल जाएँगी | यहाँ पर कई सारे बुक स्टोर हैं | साथ ही आर्ट गैलरी भी है | खाने-पीने के लिए भी यहाँ पर कई सारे विकल्प मौजूद हैं | आप यहाँ से गर्म कपडे, शाल, हस्तशिल्प वस्तुएं, दरियाँ आदि खरीद सकते हैं |
Darjeeling Tea
दार्जीलिंग में कई सारे चाय बागान मौजूद हैं | दार्जीलिंग की चाय पूरे विश्व भर में अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है | आप जब भी दार्जीलिंग जाएं तो ठंडी हवाओं के बीच चाय की चुस्कियां लेना ना भूलें | ऐसे ठन्डे मौसम में वहां की लाजवाब चाय आपको एक नयी ताज़गी से भर देगी | साथ ही यदि आप दार्जीलिंग की चाय को वहां लगने वाले स्टाल से भी खरीद सकते हैं ताकि वापस जब आप अपने आशियाने में लौटकर आएं तो दार्जीलिंग की यादों के साथ-साथ आपके पास वहां की लाजवाब चाय भी हो और आप अपने घर पर भी दार्जीलिंग की चाय का भरपूर आनंद उठा सके |
Darjeeling food
दार्जीलिंग में यूँ तो आपको हर तरह का भोजन उपलब्ध हो जायेगा | लेकिन जब आप यहाँ पर जाएं तो यहाँ के ख़ास व्यंजनों का स्वाद चखना ना भूलें |
- सेकुवा - Sekuwa of Darjeeling
- मोमोस - Momos of Darjeeling
- पोर्क करी - Pork Curry of Darjeeling
- तिब्बतन थुक्पा - Tibetan Thukpa of Darjeeling
- खीर - Kheer of Darjeeling
- सेल रोटी - Sel Roti of Darjeeling
- फामबी - Phambi of Darjeeling
- गुण्डरक - Gundruk of Darjeeling
- क्वाति - Kwati of Darjeeling
Darjeeling Kolkata
दार्जीलिंग और कलकत्ता दोनों ही भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है | कलकत्ता, पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी है | दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल राज्य में बसा एक पर्वतीय स्थल है | सड़क मार्ग से दार्जीलिंग और कलकत्ता के बीच की दूरी 606 किमी है जबकि हवाई मार्ग द्वारा इनके बीच की दूरी 490 किमी है | फ्लाइट या ट्रेन द्वारा कलकत्ता से दार्जीलिंग पहुंचा जा सकता है | कलकत्ता से दार्जीलिंग के लिए कोई डायरेक्ट बस उपलब्ध नहीं है |
Darjeeling Mail
दार्जीलिंग मेल (Darjeeling Mail) भारत के पूर्वी क्षेत्र की ऐतिहासिक गाड़ियों में से एक मानी जाती है जो आज़ादी से भी पूर्व से चल रही है | यह कलकत्ता-सिलीगुड़ी मार्ग की एक प्रमुख ट्रेन है | दार्जीलिंग मेल न्यू जलपाईगुड़ी को दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे से जोड़ती है |
Darjeeling Mail route
दार्जीलिंग मेल निम्नांकित रूट से होकर गुजरती है :सियालदह-रानाघाट-भेरँरा-हार्डिंग पुल-ईस्वर्दी-संताहार-हिली-परबतीपुर-निलफमारी-हल्दीबाड़ी-जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी |
दार्जीलिंग होटल - Darjeeling hotels / Darjeeling resorts
दार्जीलिंग में रहने के लिए आपको लक्ज़री से बजट होटल्स और रिसॉर्ट्स मिल जायेंगे | आप अपनी सुविधानुसार इनमे से कोई भी चुन सकते हैं | अगर आप पीक सीजन में दार्जीलिंग जाने की योजना बनाएं तो बेहतर होगा कि आप जाने से पहले अपने होटल की ऑनलाइन बुकिंग करा लें क्यूंकि इस समय यहाँ पर बहुत ज़्यादा पर्यटक मौजूद होते हैं और ऐसे समय में वहां जाकर होटल बुक करने पर हो सकता है आपको कोई रूम मिल ही ना पाए या मिले भी तो वो आपकी जरूरतों के हिसाब से सही ना हो |
Also, read other tour & travel articles :
No comments