Love poem to husband
Love poem to husband
है आपसे किस कदर मोहब्बत
बताएं आपको अगर आप दें इज़ाज़त
कभी कम न होगी आपके लिए मेरी चाहत
क्यूंकि ये इश्क़ है खुदा की एक खूबसूरत सी इबादत
आपके मेरी ज़िन्दगी में मायने है क्या
ये शायद नहीं कर पाऊँगी मैं बयां
बस जानलो आप इतना कि
चाहती हूँ मैं आपको इतना
सागर में पानी होता है जितना
पाकर आपके जैसा हमसफ़र
बड़ी हसीन हो चली है ज़िन्दगी की डगर
रब का करते हैं शुक्रिया बार-बार
जिसने आपके रूप में मुझे है दिया
ज़िन्दगी का सबसे कीमती उपहार
आपके आने से तो मेरी ज़िन्दगी हो गयी गुलज़ार
बड़ा ही खूबसूरत होता है वो अहसास
जब भी आप रहते हो आसपास
ना जाना कभी मुझसे दूर
आपसे जुदाई नहीं है मुझे मंजूर
आपकी ये प्यारी सी मुस्कान
बस इसमें ही बसती है मेरी जान
मेरी ज़िन्दगी को आपने
खुशियों से है भर दिया
जो भी मैंने चाहा आपने
मेरे लिए वो सब कर दिया
आप हो मेरी ज़िन्दगी
आपसे ही जुड़ी है ये बंदगी
आपसे ऐसी जुड़ी है अब दिल की डोर
चाहे कितनी भी दूर चले जाएँ आप
ये दिल तो खिंचा चला जाता है
बस आपकी ही ओर
अब इसमें मेरी भी क्या गलती
दिल पर चलता ही कहाँ है किसी का ज़ोर
अब ओर ज़्यादा नहीं करुँगी आपको बोर
बस एक ही बात हूँ आपको बताना चाहती
जो कि है सौ आने सच
O my dear husband
I Love You very much.
I Love You very much.
Also, read some other love poems :
No comments