Love poem for her
Love poem for her
कितना करते है आपसे प्यार
अब इसे शब्दों में कैसे बताएं मेरे यार
समझ नहीं आता कैसे करें इज़हार ?
लेकिन इस दिल पर नहीं चलता किसी का ज़ोर
ये तो बस खिंचा चला जाता है तुम्हारी ओर
इस दिल में बस आप ही हो बसी
बहुत प्यारी लगती है आपकी ये हसीं
इश्क़ करना नहीं होता आसान
ये तो अब हम गए है जान
बस आप मर-मिटने को है तैयार
बड़ी कातिलाना है आपकी मुस्कान
आपकी इसी मुस्कान ने किया हमको घायल
आपकी हर एक अदा के हम हो चुके हैं कायल
वैसे तो आपके चाहने वाले होंगे हज़ार
लेकिन हमारे जैसा आशिक़ मिल पाना
बड़ा ही मुश्किल होगा
जो करेगा आपसे बेइन्तहां प्यार
बड़ी फुर्सत से खुदा ने आपको सजाया है
ऐसा लगता है मानो खुदा का कोई
फरिश्ता खुद ज़मीं पर उतर आया है |
Also, read other poems :
No comments