Emotional poem for best friend in Hindi
Emotional poem for best friend in Hindi
मेरे दोस्त तू है सबसे प्यारा
तू है आसमान का एक चमकता सितारा
तुझपे मैं हूँ दिल हारा मेरे दोस्त तू है
मुझको जान से भी ज़्यादा प्यारा
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी है अधूरी
तू हमेशा मुस्कुराता रहे
तेरे लबों पर हमेशा हसीं खिलखिलाये
आँखों से तेरे एक भी आंसू ना बहने पाए
तू जबसे ज़िन्दगी में है आया
सूनेपन को तूने कोसों दूर भगाया
बनकर रहता है तू हरदम मेरा साया
तू जिगरी यार है अपना
कभी ना कहना खुद को पराया
तू है मेरे लिए क्या
ये लफ़्ज़ों में कैसे करूँ मैं बयां
जब भी मुझ पर गम का साया मंडराया
तूने पल भर में हर गम को दूर भगाया
दोस्ती तेरे संग मरते दम तक निभाउंगा
मरने के बाद भी तेरे साथ यारी निभाउंगा
उस खुदा का लाखों बार करता हूँ शुक्रिया
जिसने मुझे तुझ जैसे दोस्त से मिलाया
दोस्ती का रिश्ता होता है सबसे ख़ास
जो देता है एक गजब का सुकून भरा अहसास
अरे मेरे दोस्त तू इसी तरह मेरे करीब रहना
तेरे साथ ही हर एक गम को है सहना
दर्दे जुदाई का गम नहीं है मुझको सहना
जब भी हो तुझे जरूरत हक़ से
अपने इस जिगरी यार से कहना
तेरी दोस्ती ही मेरी ज़िन्दगी का है
सबसे बेशकीमती अनमोल गहना
तेरे साथ ही ताउम्र मुझको है रहना |
Also, read some other fantastic poems :
No comments