Poem for best friend in Hindi language
Poem for best friend in Hindi language
कभी हैं छुपाते तो कभी हैं जताते
दिल की बातें ना जाने
क्यों नहीं है आपको बता पाते ?
जुबान को तो चुप कर लेते हैं मगर
इन निगाहों को कहाँ छुपाएं ?
ये निगाहें बस आपको दिल की बात बताना चाहे
काश कुछ ऐसा हो जाए
हमेशा के लिए आप हमारे
हम आपके हो जाएँ
हमारी ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो जाए
हमारे रिश्ते में एक नया आयाम जुड़ जाए
चाहे कोई कितना भी करना चाहे
हमारी राहों को जुदा
बस साथ हमारा देता रहे खुदा
आपसे ये दूरी नहीं है सही जाती
दिल की बात भी नहीं है कही जाती
आप ही क्यों नहीं पढ़ लेते इस दिल की बात
इश्क़ हमारा कोई मजाक नहीं
है ये खुदा की एक नेक इबादत
हमने तो कब से दे दी है इजाजत
आकर चुरा लीजिये दिल हमारा
कब से इंतज़ार में है बैठा
बेचारा दिल ये हमारा
इश्क़ के इज़हार की पहल
शायद हमसे ना हो पाएगी
ये जिम्मा अब आपको ही उठाना होगा
इश्क़-ए-इज़हार कर हमको अपना बनाना होगा |
No comments