Diwali Laxmi Pooja 2019 - Lakshmi poojan vidhi on Diwali
Diwali Laxmi Pooja 2019 - Lakshmi poojan vidhi on Diwali
Diwali Laxmi Pooja 2019
लक्ष्मी माता को धन और समृद्धि की देवी माना जाता है | लक्ष्मी जी स्वर्ग में वास करती थी | लक्ष्मी जी कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं | इसी वजह से लक्ष्मी जी के पूजन के समय कमल का विशेष महत्व माना जाता है| कमल का फूल हमेशा से ही कोमलता का प्रतीक है इसलिए लक्ष्मी माता की पूजा करते समय इसका एक विशेष स्थान है | मां लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू को बताया जाता है जो कि निर्भीकता का सूचक माना जाता है |
Diwali Laxmi Pooja
दीपावली के दौरान महालक्ष्मी जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और इस समय उनकी पूजा करना बेहद फलदाई माना जाता है | मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए जितनी भी सामग्री होती है वह आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार जुटा सकते हैं | मां लक्ष्मी को कुछ वस्तुएं बेहद प्रिय है जिसमें लाल रंग के, पीले रंग के या गुलाबी रंग के रेशमी वस्त्रों का उपयोग कर सकते हैं | फल के रूप में सीताफल अनार या बेर मां को पसंद होते हैं |
Diwali Laxmi Pooja 2019
Diwali Lakshmi Pooja 2019 in Hindi
अनाज की अगर बात करें तो चावल से घर में बनी हुई मिठाई, हलवा आदि उपयुक्त होता है | दीया जलाने के लिए आप अपने सामर्थ्य अनुसार गाय का घी या फिर तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अलावा पूजन के लिए रोली, सुपारी, कलश, मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा या फिर चित्र, चांदी का सिक्का, धूप, अगरबत्ती, दीपक, रुई, नारियल, शहद, गंगाजल, चंदन, सिंदूर, गुलाब, केवड़ा, लौंग, इलायची और चंदन का इत्र लिया जाता है |Laxmi Pooja Vidhi at home
सबसे पहले आप पूजा के जल पात्र में से थोड़ा-थोड़ा जल लेकर मूर्तियों के ऊपर या फिर चित्र के ऊपर छिड़क ले | उससे मूर्तियों को पवित्र करें | उसके बाद अपने आप पर, पूजा सामग्री पर और जो आसन है वहां पर भी जल छिड़क कर उस स्थान को पवित्र करें और साथ ही मंत्रों का उच्चारण करें | उसके बाद फूल से पानी अपने मुंह में डालकर मंत्र का जाप कीजिए | ओम कृष्णाय नमः, ओम नारायणाय नमः, ओम वासुदेवाय नमः आदि मंत्रों का उच्चारण करें | उसके बाद तिलक लगाएं | अब आप पूजा के लिए पूरी तरह से पवित्र हो चुके हैं |
Diwali 2019 wishes, quotes in Hindi
Laxmi Pooja Vidhi on Diwali
इसके बाद प्रभु में ध्यान लगाने के लिए प्राणायाम करें | अपनी आंखों को बंद कर ले और हाथ में पुष्प, जल, अक्षत लेकर वेद मंत्रों का उच्चारण करते हुए ईश्वर को प्रणाम करें | संकल्प के लिए हाथ में पुष्प, जल और अक्षत लें | साथ में कुछ द्रव्य यानी कि पैसे भी लें और इसके बाद संकल्प मंत्र का जाप करें | संकल्प मंत्र का जाप करने के बाद भगवान गणेश और माता गौरी की पूजा करें | उसके बाद कलश का भी पूजन करें | हाथ में थोड़ा सा जल लें और पूजन मंत्रों का उच्चारण भी करते रहे और फिर उस जल को पूजा सामग्री पर चढ़ा दें | उसके बाद नवग्रहों की पूजा करें |Diwali Pooja Vidhi
Bhai Dooj 2019 wishes, quotes in Hindi
Lakshmi poojan vidhi mantra
दीपक पूजन करने के बाद घर की महिलाएं सोने-चांदी के आभूषण मां लक्ष्मी को अर्पित करें और तत्पश्चात अगले दिन स्नान के बाद दोबारा से विधि-विधान से पूजा करने के बाद सभी आभूषण जो अर्पित किए गए थे उसे मां लक्ष्मी का प्रसाद समझकर ग्रहण करें और उनका उपयोग करें | ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी जी की कृपा सदा बनी रहती है | लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए निम्न मंत्र का जाप करें |
अश्वदायै गोदायै धनदायै महाधने।
धनं मे जुषतां देवि सर्वकामांश्च देहि मे।
Also, read some other Indian festival related articles :
No comments