Patanjali Dairy Products Information - Rate List (पतंजलि डेयरी की रेट लिस्ट)
Patanjali Dairy Products Information - Rate List
पतंजलि ने अब अपने कदम डेयरी कारोबार में भी रख दिए है और अब पतंजलि ने इस क्षेत्र में भी धाक ज़माने को पूरी तरह से कमर कसली है सभी को पता है कि किस तरह पतंजलि के प्रोडक्ट्स ने रिटेल मार्केट में धूम मचा दी है और सालों से स्थापित कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है| अब पतंजलि ने डेयरी कारोबार में भी धमाकेदार शुरुआत कर दी है |13 सितम्बर को ही बाबा रामदेव ने पतंजलि के 5 नए प्रोडक्ट्स तालकटोरा स्टेडियम (दिल्ली) में लांच किये | फिलहाल पतंजलि के ये सभी डेयरी प्रोडक्ट्स भारत के चार राज्यों में उपलब्ध होंगे | जिन 4 राज्यों में पतंजलि उत्पाद उपलब्ध होंगे वे हैं - दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा | पतंजलि द्वारा लांच किये गए प्रोडक्ट्स निम्न प्रकार हैं:
- पतंजलि काऊमिल्क (Patanjali Cowmilk)
- पतंजलि पनीर (Patanjali Paneer)
- पतंजलि छाछ (Patanjali Chach)
- पतंजलि दही (Patanjali Curd)
- सोलर पैनल (Patanjali Solar Panels)
- पतंजलि फ्रोज़न मटर (Patanjali Frozen Green Peas)
- दिव्य जल (Patanjali Divya Jal)
- पतंजलि काऊमिल्क (Patanjali Cowmilk)
- पतंजलि पनीर (Patanjali Paneer)
- पतंजलि छाछ (Patanjali Chach)
- पतंजलि दही (Patanjali Curd)
- सोलर पैनल (Patanjali Solar Panels)
- पतंजलि फ्रोज़न मटर (Patanjali Frozen Green Peas)
- दिव्य जल (Patanjali Divya Jal)
डेयरी प्रोडक्ट्स में सालों से पैर जमा चुकी कंपनियों से टक्कर लेने को पतंजलि अब पूरी तरह तैयार है | चलिए अब आपको बताते हैं पतंजलि के सभी डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम से जुडी सम्पूर्ण जानकारी:
पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट्स रेट लिस्ट - Rate List of Patanjali Diary Products
पतंजलि काऊमिल्क - Patanjali Cowmilk
पतंजलि काऊमिल्क पाश्चुरीकृत दूध है | पतंजलि काऊमिल्क में कैरोटीन नामक प्रोटीन की मात्रा भी है | 1 लीटर पतंजलि पाश्चुरीकृत काऊमिल्क की कीमत 40 रुपये है जो कि बाकी और कंपनियों से 2 रुपये कम है | बाकी सभी कंपनियों के 1 लीटर दूध की कीमत 42 रुपये है | हालाँकि पतंजलि गाय दूध की कीमत राजस्थान में 38 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गयी है जबकि बाकी सभी शहरों में इसकी कीमत 40 रुपये प्रति लीटर रहेगी |
- पतंजलि काऊमिल्क 500 ml - 20 Rs
- पतंजलि काऊमिल्क 200 ml - 10 Rs
पतंजलि पनीर - Patanjali Paneer (Patanjali Cheese)
1 किलो पतंजलि पनीर का दाम 280 रुपये होगा और 200 ग्राम पनीर का दाम 65 रुपये होगा |पतंजलि छाछ - Patanjali Chach (Patanjali Buttermilk)
500 मिली पतंजलि छाछ का दाम 10 रुपये और 400 मिली पतंजलि मसाला छाछ का दाम 10 रुपये होगा |पतंजलि दही - Patanjali Dahi (Patanjali Curd)
1 किलो पतंजलि दही के पैकेट का दाम 50 रुपये होगा और 400 ग्राम दही के पैकेट का दाम 25 रुपये और 200 ग्राम दही के पैकेट का दाम 15 रुपये निर्धारित किया गया है | वहीँ अगर बात करें 400 ग्राम दही के कप की तो इसका दाम 40 रुपये होगा |तो ये थी पतंजलि के सभी डेयरी प्रोडक्ट्स के बारे में संपूर्ण जानकारी | अगर हम मार्केट में पहले से मौजूद डेयरी प्रोडक्ट्स से पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट्स की तुलना करें तो पतंजलि बाज़ार में पहले से स्थापित कंपनियों से कम दाम में वही चीज़ें उपलब्ध करा रही हैं |
Also, read some other articles on Patanjali Products:
Patanjali Cow Milk Composition Review & Ratings
Dairy plant gavma
ReplyDeleteDear sir me gav me pantjali deyri palnt dalna chahta hu
Delete8859368337
ReplyDelete