आइये जानें आयुष्मान भारत बीमा योजना क्या है - Ayushman Bharat Scheme Details
आइये जानें आयुष्मान भारत बीमा योजना - Ayushman Bharat Scheme Details
आयुष्मान भारत योजना - Ayushman Bharat Yojna
'आयुष्मान भारत योजना 2018' को सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है | इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा | Ayushman Bharat Scheme 2018 एक Universal Health Insurance Scheme है। चलिए इस लेख के माध्यम से आपको अवगत कराते हैं इस योजना के सभी पहलुओं के बारे में |Ayushman Bharat Health Scheme
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme 2018) कमजोर वर्ग के लिए लागू की गयी एक सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना (Universal Health Insurance Scheme) है। इस योजना के तहत भारत के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जायेगा ।आयुष्मान भारत योजना 2018 क्या है - What is Ayushman Bharat Scheme
Ayushman Bharat Scheme 2018 भारत सरकार के 'स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय' के द्वारा शुरू की गयी एक Health insurance scheme है | वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी 2018 को केंद्र सरकार का बजट पेश करते हुए इस स्कीम के बारे में बताया था कि इस स्कीम द्वारा भारत के लगभग 10.74 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे और इस स्कीम के माध्यम से उन परिवारों को अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मुहैया कराया जायेगा | सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों के औसतन 5 सदस्यों के हिसाब से लगभग 50 करोड़ से ज़्यादा लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलेगा| Ayushman Bharat Scheme 2018 को 'Ayushman Bharat Scheme', 'Ayushman Bharat Insurance Scheme' और 'Modicare' के नाम से भी जाना जाता है |आयुष्मान भारत योजना से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रम - Important events related to Ayushman Bharat Scheme
1 फरवरी 2018 को केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान स्कीम के बारे में बताया गया था | आयुष्मान भारत योजना को 21 मार्च 2018 को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गयी | इंदु भूषण को 'आयुष्मान भारत योजना' का Chief Executive Officer (CEO) नियुक्त किया गया | प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पहले Health and Wellness Care का उद्घाटन किया गया | साथ ही 'आयुष्मान भारत योजना' के पहले चरण की लॉन्चिंग की गयी और अब सितम्बर माह से इस स्कीम को सरकार के द्वारा लागू कर दिया गया है |आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं - Ayushman Bharat Yojana Features
आयुष्मान भारत योजना 2018 का मुख्य उद्देश्य देश को Healthy, Capable and content new India बनाना है | अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार ने दो मोर्चों पर काम करने की योजना बनायीं और इन मोर्चों पर कार्य करना शुरू भी किया जा चुका है |- संपूर्ण भारत में कुल डेढ़ लाख Health and Wellness centre खोले जायेंगे | पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उदघाटन छत्तीसगढ़ के बीजापुर में किया जा चुका है |
- देश में पहले से बनी हुई बड़ी पंचायतों में पहले से मौजूद Health Centres और Primary Health Centres को Health and Wellness centre के रूप में विकसित किया जायेगा | साथ ही इन केन्द्रो में आयुर्वेदिक, योग, यूनानी आदि चिकित्सा पद्धतियो की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी |
Ayushman Bharat Scheme Details
आयुष्मान भारत योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के सुविधाविहीन परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा | सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (Socio Economic Caste Census) के आंकड़ों के आधार पर लाभार्थी परिवारों को चुना जाएगा| साथ ही Socio Economic Caste Census Data के तहत सुविधाहीन परिवारों को स्कीम में शामिल करने और बाहर करने का विकल्प भी मौजूद रहेगा | इस योजना का लाभ देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित सभी जिलों में रहने वाले सुविधाहीन लोगों को मिलेगा |Ayushman Bharat healthcare Scheme
- Ayushman Bharat Scheme के तहत आने वाले हर परिवार का 5 लाख का Health Insurance कराया जायेगा |
- इस हेल्थ कवर के द्वारा मरीज का देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकेगा |
- हेल्थ कवर पालिसी मिलने के पहले दिन से ही लाभार्थी को आयुष्मान योजना की सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी |
- आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवार के हर आयु के सदस्य के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी |
- इस योजना के द्वारा हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले के खर्चे और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद के खर्चे भी शामिल होंगे |
- अस्पताल में एडमिट होने पर आने जाने का खर्च यानि परिवहन भत्ता (Travelling Allowance) भी लाभार्थी को प्रदान किया जायेगा |
कैशलेस के साथ पोर्टेबल इलाज - Cashless and Portable Treatment Services
- आयुष्मान भारत स्कीम के माध्यम से लाभार्थी परिवार देश के किसी भी क्षेत्र के अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे|
- लाभार्थी का पूरा इलाज कैशलेस होने के साथ-साथ पेपरलेस भी होगा ताकि अस्पताल तय दरों से ज़्यादा वसूली न कर सकें |
- इस योजना के द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सर्विसेज पोर्टेबल होंगी यानि लाभार्थी को इलाज के लिए किसी भी एक अस्पताल से देश के किसी भी दूसरे हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया जा सकता है |
Ayushman Bharat yojana apply online
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा के पैनल में राज्य में स्थित सभी सरकारी अस्पताल के साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के सभी हॉस्पिटल शामिल माने जायेंगे |
- निर्धारित मनको को पूरा करने पर प्राइवेट हॉस्पिटलस को भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा के पैनल में शामिल किया जायेगा |
- ऑनलाइन पैनलाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से हॉस्पिटलस को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना में शामिल किया जायेगा |
Ayushman Bharat Scheme eligibility
आयुष्मान भारत स्कीम केवल देश के गरीब तबके के लोगों के लिए लागू की गयी है | इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के गरीब लोगों को लाभान्वित किया जायेगा | गरीब और सुविधाहीन लोगों की पहचान हेतु सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (Socio Economic Caste Census) को आधार माना गया है |निम्नांकित शर्तों में से कोई भी एक शर्त के पूरा होने पर परिवार को इस योजना के लाभ लेने हेतु योग्य माना जायेगा -
- वो परिवार जो किसी कच्चे मकान या फिर छप्पर जिसमे कच्ची दीवार वाला एक कमरा हो में निवास कर रहा हो |
- शारीरिक रूप से विकलांग वह व्यक्ति भी इस स्कीम का लाभार्थी माना जायेगा जिसके परिवार में कोई भी शारीरिक रूप से सक्षम सदस्य ना हो |
- ऐसे परिवार जिसकी जिम्मेदारी महिला संभाल रही हो और जिसमे 16 वर्ष से 59 वर्ष तक का कोई भी पुरुष सदस्य ना हो |
- ऐसे भूमिहीन परिवार और SC, ST परिवार जिनकी आजीविका का स्रोत मानवीय श्रम हो |
- ऐसे परिवार भी इस स्कीम के योग्य होंगे जिसमे 16 वर्ष से 59 वर्ष तक के कोई भी व्यस्क सदस्य नहीं होगा |
Ayushman Bharat yojana how to aaply
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निम्नांकित प्रकार के व्यक्ति या परिवार भी आयुष्मान भारत स्कीम में शामिल होंगे -- आदिवासी जनजातीय परिवार
- बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराये गए लोग
- बेसहारा व्यक्ति
- बेघर व्यक्ति
- साफ़ सफाई कर आजीविका चलाने वाले परिवार
- भीख मांगकर जीवनयापन करने वाले
भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही नहीं अपितु नगरीय क्षेत्रों के लिए भी लागू की गयी है | इस योजना के तहत नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले निम्नांकित 11 श्रेणियों के गरीब परिवारों को भी इस स्कीम में शामिल माना जायेगा |
- खान में कार्य करने वाले मजदूर
- कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कार्य करने वाले मजदूर
- बीडी मजदूर
- मनरेगा कामगार
- कचरा बीनने वाले
- ऑटो ड्राइवर
- टैक्सी ड्राइवर
- रिक्शा चालक
- रेहड़ी लगाने वाले दूकानदार
- लाइसेंस्ड रेलवे कुली
Ayushman Bharat yojana registration
इलाज से संबंधी पैकेज रेट सरकार द्वारा तय किये जा चुके हैं ताकि हॉस्पिटल मनमाने ढंग से वसूली ना कर सके | आयुष्मान भारत स्कीम में इलाज से सम्बंधित सभी तरह के खर्चे जैसे दवाइयाँ, जांच, परिवहन, इलाज से पूर्व और इलाज के बाद के सभी खर्चे शामिल किये गए हैं |Ayushman Bharat Scheme wiki
सरकार के द्वारा Comprehensive media and Outreach strategy विकसित की गयी है ताकि आयुष्मान भारत स्कीम का फायदा लाभार्थियों को मिल सके और साथ ही स्कीम की पर्याप्त निगरानी भी की जा सके |योजना पर अमल कैसे होगा - Implementation Strategy
- Ayushman Bharat National Health Protection Mission Agency (AB-NHPMA) को आयुष्मान भारत स्कीम के क्रियान्वयन का ज़िम्मा सौंपा गया है |
- आयुष्मान भारत योजना के लागू होने के शुरूआती दो सालों में 10,500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे |
- आयुष्मान भारत स्कीम के सुचारु रूप से क्रियान्वयन हेतु सरकार के द्वारा 'आयुष्मान मित्र' नियुक्त किये जायेंगे | ये 'आयुष्मान मित्र' अस्पतालों में रहेंगे और वहां पर मौजूद स्कीम के लाभार्थियों की मदद करेंगे |
- देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी आयुष्मान भारत स्कीम के क्रियान्वयन हेतु State Health Agency (SHA) बनाने का आदेश दिया गया है | राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के द्वारा आयुष्मान भारत योजना का ज़िम्मा वहां पर पहले से मौजूद किसी गैर लाभकारी संस्था, ट्रस्ट, सोसाइटी या किसी Insurance company को सौंपा जा सकता है |
- आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले खर्चे का 60% सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा और बाकी का 40% स्टेट गवर्नमेंट द्वारा वहन किया जायेगा |
Ayushman Bharat Scheme launched
1 फरवरी 2018 को केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट में आयुष्मान भारत कार्क्रम के तहत ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (National Health Protection Scheme-NHPS) की घोषणा की गई | राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (Rashtriya Swasthya Bima Yojna-RSBY) और वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (Senior Citizen Health Insurance scheme-SCHIS) जो पहले से चल रही योजनाए थी इन दोनों योजनाओ को भी इसमें मिला दिया गया। 23 सितम्बर 2018 को रांची में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा Ayushman Bharat yojana को launch किया जा चुका है|
Also, read some other viral news articles :
It is a very informative and useful post thanks it is good material to read this post increases my knowledge. adamjee health insurance | state life insurance
ReplyDelete