गाँधी जयंती निबंध - Gandhi Jayanti essay with quotes in Hindi
गाँधी जयंती निबंध - Gandhi Jayanti essay with quotes in Hindi
गाँधी जयंती निबंध - Essay on Gandhi Jayanti
गाँधी जयंती को पूरे देश में प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है | महात्मा गाँधी एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन सादगी भरे अंदाज़ में जीया | महात्मा गाँधी एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम भूमिका अदा की और भारत को आज़ादी दिलाने के लिए कड़े संघर्ष करने से भी नहीं चूके | महात्मा गाँधी को पूरा देश 'राष्ट्रपिता' और 'बापू' कहकर पुकारता है |महात्मा गाँधी - Mahatma Gandhi wallpaper image for Whatsapp status
महात्मा गाँधी ने सभी देशवासियों को सादा जीवन उच्च विचार रख जीने की सलाह दी | महात्मा गाँधी सत्य और अहिंसा की राह पर चलते थे | उन्होंने सभी को सत्य और अहिंसा की राह पर चलने का सुझाव दिया | स्वतंत्रता संग्राम में भी गाँधी जी ने अहिंसा का साथ नहीं छोड़ा | अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए गांधी जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के द्वारा भारत को आज़ादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई |Gandhi Jayanti 2018 Whatsapp Status
वो महापुरुष थे बहुत महान
देश के लिए गंवाई जिन्होंने अपनी जान
करने को अपने देश का उद्धार
प्रयास करते रहे जो बारम्बार
ऐसे महापुरुषों को है हम सबका सलाम
हाथ जोड़कर करते हैं ऐसे महापुरुषों को प्रणाम |
महात्मा गाँधी एक स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थे | वे समाज की कुरीतियों को जड़ से खत्म करना चाहते थे | गाँधी जी समाज में रंग, जाति, धर्म आदि के आधार पर होने वाले भेदभाव के खिलाफ थे | महात्मा गाँधी ने समाज में होने वाले अत्याचारों के खिलाफ हमेशा से आवाज़ उठायी | ब्रिटिशों द्वारा भारतीयों पर किये जाने वाले अत्याचारों के विरोध में भी उन्होंने हमेशा अपनी आवाज़ को बुलंद किया |
Essay on Mahatma Gandhi
महात्मा गाँधी के जीवन पर राजा हरीशचंद्र का अत्यधिक प्रभाव था | राजा हरीशचंद्र सत्यवादी थे जो हमेशा सत्य बोला करते थे | महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ था | गाँधी जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पोरबंदर से ही प्राप्त की थी | लॉ की पढ़ाई करने के लिए गाँधी जी लंदन चले गए | यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से उन्होंने अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की और बैरिस्टर बनने के लिए इंग्लैंड चले गए | गाँधी जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए कई तरह के आंदोलन चलाये | उनके द्वारा चलाये गए इन आंदोलनों की मदद से भारत को आज़ादी मिलने में सफलता प्राप्त हुयी | महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गए मुख्य आंदोलन निम्नांकित हैं -
- असहयोग आंदोलन
- सविनय अवज्ञा आंदोलन
- नमक आंदोलन
- चम्पारण सत्याग्रह
- भारत छोड़ा आंदोलन
'अंग्रेजो भारत छोड़ो' और 'करो या मरो' जैसे नारों के ज़रिये युवाओं में स्वतंत्रता प्राप्ति की अलख जगाने का कार्य किया | गाँधी जी ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए इन आंदोलनों को चलाने के अलावा समाज को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाई | वे सभी देशवासियों को साधारण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया करते थे | महात्मा गाँधी ने हमेशा से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया | वे चाहते थे कि पूरा देश स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करे जिस से भारत हमेशा प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा | महात्मा गाँधी खुद चरखा चलाकर सूत कातने का कार्य करते थे और सूती वस्त्रों से बने कपड़े ही पहना करते थे | महात्मा गाँधी जी एक आध्यात्मिक पुरुष थे जिनका आध्यात्म के प्रति रुझान था | वे गुजरात के साबरमती आश्रम में रहा करते थे | Gandhi jayanti essay
महात्मा गाँधी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था | देशसेवा करते-करते ही 30 जनवरी 1948 को इस महापुरुष की हत्या कर दी गयी थी | दिल्ली के राजघाट में महात्मा गाँधी का समाधि स्थल है | 30 जनवरी के दिन को भारत में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है | महात्मा गाँधी जैसे महापुरुष के द्वारा देश के लिए किये गए अप्रतिम योगदान को भुलाया नहीं जा सकता |Gandhi Jayanti Wishes and Quotes
करो या मरो का जिसने दिया नारा
बापू कहकर पुकारता है जिनको देश सारा
आज है उस महापुरुष की जयंती
सभी देशवासियों से है आज बस यही विनती
सत्य और अहिंसा का मार्ग ना छोड़ो
पूरे देश को एकता के सूत्र से जोड़ो |
Also, read some other articles about Mahatma Gandhi :
Durga Saffron - We are leading and dealing in good quality, original, organic, pure best quality saffron online in Punjab, more to visit our website.
ReplyDeleteMore updates about Durga Saffron
Problemsolutionastrologer - Vashikaran It means controlling the thoughts and actions of someone else with vashikaran specialist in India.
ReplyDeleteMore updates about Vashikaran Specialist in India