Sadbhav Rautela 'Ranked #1 in National U-8 Chess Ratings' - Achievements, Career & Lifestyle
Sadbhav Rautela 'Ranked #1 in National U-8 Chess Ratings' - Achievements, Career & Lifestyle
Sadbhav Rautela
आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक प्रतिभावान खिलाडी के बारे में जिनका नाम है सदभव रौतेला | सदभव रौतेला (Sadbhav Rautela) शतरंज खिलाडी है | उनकी उम्र अभी महज 8 वर्ष है लेकिन इतनी कम उम्र में ही उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसे पाना सब के बस की बात नहीं होती है |Sadbhav Rautela - Chess Player
किसी ने सही कहा है 'पूत के पैर पालने में ही दिख जाते हैं' | इतनी छोटी उम्र में जब बच्चों को ठीक तरह से कोई बात समझ भी नहीं आती उस उम्र में जीतकर अंतराष्ट्रीय पटल पर अपने देश का झंडा लहरा देना | यही है सदभव की खासियत जो उन्हें उनकी उम्र के बच्चों से अलग बनाती है |सदभव रौतेला "नन्हे ग्रैंडमास्टर" - Sadbhav Rautela "Little Grandmaster"
सदभव रौतेला बागेश्वर, उतराखण्ड के मूल निवासी हैं और अभी अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में रहते हैं | सदभव रौतेला नन्हे ग्रैंड मास्टर हैं | Sadbhav Rautela के पिताजी का नाम श्री बालम सिंह रौतेला है जो पेशे से एक LIC एजेंट हैं | इनकी माँ का नाम श्रीमती किरन रौतेला है | इनके बड़े भाई Saksham Rautela भी एक चेस प्लेयर (Chess Player) हैं और इनकी ही तरह कई सारे टूर्नामेंट्स जीत चुके हैं |सदभव के माता-पिता ने अपने बच्चों का भविष्य सँवारने के लिए हर संभव प्रयास किया | बागेश्वर के अपने गांव में उचित संसाधन व प्रशिक्षण उपलब्ध न होने के कारण वे दोनों बच्चों को लेकर दिल्ली में रहने लगे | यहीं उन्होंने अपने दोनों बेटों को चेस का प्रशिक्षण दिलाया इनके माता-पिता ने इनको प्रशिक्षण दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और आज नतीजा सबके सामने है | सदभव रौतेला और सक्षम रौतेला दोनों भाई आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है | दोनों भाइयों ने एक छोटे से प्रान्त से आकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर दिखाया है |
सदभव रौतेला का करियर - Career of Sadbhav Rautela
सदभव रौतेला ने सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने राज्य का नाम रोशन किया है | सदभव रौतेला नेशनल अंडर-8 में भारत के No. 1 खिलाडी बन चुके हैं | सदभव ने 1 अप्रैल - 9 अप्रैल 2018 तक बैंकाक, थाईलैंड में हुई यूथ एशियाई चैंपियनशिप (Youth Asian Championship) में अंडर-8 में भारत की ओर से खेला और दूसरे स्थान पर रहे | जून 2018 में सर्बिया में हुए इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट (International Chess Tournament) में अंडर-9 में भारत की ओर से खेला और प्रथम स्थान पर रहे | आगामी अक्टूबर-नवंबर 2018 में सदभव जिब्राल्टर, हंगरी, मोंटेनेग्रो में होने वाले चेस टूर्नामेंट (Chess Tournament) में भारत की ओर से खेलेंगे |सदभव रौतेला की उपलब्धियां - Achievements of Sadbhav Rautela
सदभव रौतेला की इंटरनेशनल रेटिंग (International Rating) 1670 है | सदभव रौतेला की नेशनल अंडर-8 में रैंक 1 (Rank 1 in National Under-8) है | एशिया में ये अंडर-8 में रैंक 5 (Rank 5 in Asia Under-8) और विश्व में अंडर-8 में रैंक 17 है | सदभव रौतेला की URS Rating 1625 (URS Rating of Sadbhav Rautela - 1625) है | भारत के अब तक के सबसे प्रसिद्ध चेस प्लेयर विश्वनाथन आनंद भी इनकी उपलब्धियों ओर इनकी प्रतिभा को देखकर खासे प्रभावित हैं |सदभव रौतेला एक 'प्रेरणा' - Sadbhav Rautela an 'Inspiration'
सदभव रौतेला ऐसे नन्हे बच्चे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से बड़ों-बड़ों को भी चौंका कर रख दिया है | इतनी कम उम्र में ही इतनी सारी उपलब्धियां प्राप्त कर लेना कोई आसान बात नहीं हैं | लेकिन सदभव को देखकर ऐसा लगता है मानो उन पर जीतने की धुन सवार हो |सदभव इसी तरह निरंतर आगे बढ़ते रहे और देश का नाम अंतराष्ट्रीय पटल पर रोशन करें यही हमारी ईश्वर से प्रार्थना है | उन्हें उनकी सभी उपलब्धियों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं | इस नन्हे से ग्रैंडमास्टर कि अब तक की उपलब्धियां और आगे मिलने वाली कामयाबी के लिए एक छोटी सी कविता प्रस्तुत है :
सदभव इसी तरह छूते रहो तुम हर एक मुकाम
देश ही नहीं विदेशों में भी खूब कमाओ नाम
ऐसे ही बढ़ते रहे अगर अपनी मंजिल की ओर
तो एक दिन जरूर छू लोगे तुम आसमां की बुलंदियां
नहीं लगेगी तुम पर कभी कोई पाबंदियां
बस यूँही कामयाबी की ओर कदम बढ़ाते चलो
अंतराष्ट्रीय पटल पर भारत का नाम उठाते चलो
तुम हो शतरंज की दुनिया के एक नन्हे से चमकते हुए सितारे
लगते हो सबको बड़े ही प्यारे,
बस दुआ है कि बहुत जल्द पालो तुम ऐसा मुकाम
कि शतरंज का नाम आते ही हर कोई तुम्हारा नाम पुकारे |
Also, read some other articles about talented people:
No comments