Best poem to dedicate your love or your life partner in Hindi
Best poem to dedicate your love or your life partner in Hindi
अजी जनाब कभी हमारे
भी देख लिया करो ख्वाब
आप में बसती है जान हमारी
आपकी हर बात लगती है हमको प्यारी
दरख़्वास्त है ये हमारी
शौहर बोले अपनी बेगम को
बेगम आप हैं चाँद हमारी
आपकी खूबसूरती चाँद की
खूबसूरती पर भी है भारी
खुदा ने है आपको बड़ी
फुर्सत में तरासा
आपसे दूर नहीं रहा जाता जरा सा
ये तो है खुदा की इबादत
हमको नसीब हुई आपकी मोहब्बत
चाँद में भी हैं कई सारे दाग
आप चाहो तो लगा सकती
हो पानी में भी आग
हो पानी में भी आग
आपकी तारीफ़ करते-करते
हो जाएगी दिन से रात
आप में ऐसी है कुछ ख़ास बात
आप हो हमनवा हमारी
हमको लगती हो हमारी
जान से भी प्यारी
जान से भी प्यारी
देख लिया है हमने पूरा जहाँ लेकिन
आपसे हसीन न है कोई यहाँ
आपसे हसीन न है कोई यहाँ
आपकी है हमको जरुरत
देखा नहीं कोई आप सा खूबसूरत
देखा नहीं कोई आप सा खूबसूरत
No comments