Crazy for Selfie - Are you too ? | Most Funny Poem on Selfie Craze
Crazy for Selfie - Are you too ?
Selfie Craze
आजकल की लड़कियों का चेहरा
Fashion का हर वक़्त रहता है इन पर पहरा
गालों होठों को कर देती हैं लाल
रंग बिरंगे करके रखती हैं बाल
Selfie का चढ़ा रहता है इन पर बुखार
Pics की इनके phone में रहती है भरमार
Boyfriend का खर्चा कराती हैं ज़ोरदार
लड़को की इनके पीछे लगी रहती है कतार
बालों को कभी curly तो
कभी कर लेती हैं straight
Fashion के बारे में रहती हैं up-to-date
Night out का रहता इनको craze
नहीं जाना चाहती हैं ये village
कभी जाना चाहती हैं mall
तो कभी जाना चाहती हैं cinema hall
Soft drink से नहीं चलता काम dear
Cute लगते हैं इनको teddy bear
घरवालों का भी रहता हैं
इनको too much fear
लेकिन फिर भी जमकर, पी लेती हैं bear
Party में जाने को रहती है तैयार
Disco में नागिन dance करती है ज़ोरदार
होकर दुनिया से बेखबर, जब हो जाती हैं ये टल्ली
फिर इनके आगे किसी की न चलती
इनके आगे न चलता कोई टोटका
पहले की सजनी करती थी
साजन के लिए सोलह श्रृंगार
आजकल की सजनी कर देती हैं
साजन की जेब पर प्रहार
बड़े modern है इनके विचार
बर्दाश्त नहीं करती है
किसी भी तरह का अत्याचार
प्रकट कर देती है अपने विचार
कब तक रहे बंदिशों में हमको भी
खुलकर जीने का हक़ है यार
Also, read some other poems :
funny poem for girls,funny poem on gf,funny poem for modern girls,funny poem for fashionable girls, funny poem for stylish girls, best funny poem for girlfriend, short funny poem for girls, funny poetry for girls fashion statement,funny poems for your gf,funny love poems for gf, best funny poem for friend in hindi , best funny poem for gf birthday , funny poem on selfie in hindi , short poem on selfie in hindi
Great Article !! I really Enjoy it and share also. Thanks for Share it. IG Selfie Captions
ReplyDelete