लड़के की आस - Desire of a Boy
लड़के की आस - Desire of a Boy
लड़को की होने वाली पत्नी से आस
बीवी हो मेरी ऐसी, बिल्कुल स्वर्ग की परी जैसी
खिलाये पिलाये मुझे ऐसे, जैसे हूँ मैं मेहमान
मुझको माने वो अपना भगवान
ना खोले मेरे सामने अपनी ज़ुबान
जो भी कहूं मैं प्यार से जाए उसे मान
त्वचा हो उसकी सुन्दर चमकीली
ना हो वो बिल्कुल भी खर्चीली
आता हो उसको सब काम
ताकि मैं कर सकूँ full आराम
ना ले मेरा वो नाम
बस ऐ जी,ओ जी करके
ही बुलाये मुझको सुबह शाम
shopping की तो ना करे वो बात
सेवा करती रहे मेरी दिन-रात
मैं चाहे करलूं किसी भी लड़की से बात
पर वो ना करे किसी लड़के से बात
ये ना कर पाऊंगा में बर्दाश्त
social networking sites पर
ना गुज़ारे वो वक़्त
ऐसी बीवी जो मिल जाये तो
life हो जाएगी मस्त
बीवी हो मेरी भोली-भाली
हो वो बड़े दिल वाली
मैं रहूं भी अगर बैठा खाली
तो भी वो मुझको ना दे गाली
सुबह-सुबह मुझको पिलाये
वो गरमागरम चाय की प्याली
प्यार करे वो मुझसे इतना
सीता जी ने किया था राम से जितना
ऐसी बीवी जो मिल जाये हे राम !
सच कहता हूँ पूजा करूँगा
सुबह हो या शाम
बस जपता रहूँगा राम का नाम
Also, read some other Poems :
No comments