दोस्ती के नाम है ज़िंदगानी - Friends Forever
दोस्ती के नाम है ज़िंदगानी - Friends Forever
दोस्त होते हैं बहुत ज़रूरी
दोस्तों के बिना ज़िन्दगी लगती है अधूरी
ये है ऐसा रिश्ता जिसमे न होती कोई मज़बूरी
एक दूजे के होते है बहुत पास
समझते है एक दूजे के एहसास
ऐसा रिश्ता जिसमे न कोई बंदिशे
ना ही कोई रंजिशे
बस होता है तो सिर्फ प्यार
कभी हो जाती है प्यार भरी तकरार
रह नहीं पाते हैं एक दूजे के बिन यार
चाहे दोस्ती का ये रिश्ता ना हो सदियों पुराना
लेकिन फिर भी दोस्त निभाते हैं याराना
कई बार मुसीबत में छोड़ देता है परिवार
लेकिन मुसीबत के वक़्त भी जो रिश्ता निभाए
वो दोस्त ही होता है यार
करते हैं आपस में मजाक
दोस्ती पर ना आने देते कोई आंच
एक दूसरे की खुशी में जमकर लेते हैं नाच
ज़िन्दगी भर चलता है ये याराना
एक बार जो हो गयी दोस्ती तो
फिर ज़िन्दगी भर है साथ निभाना
जो एक दूजे को मरते दम तक नहीं भूल पाते
मरते दम तक हैं जो यारी निभाते
वो ही तो हैं सच्चे दोस्त कहलाते |
Also, read other Poems :
No comments