'काली परी' से इंडियन रिहाना तक का सफर ' - सुपरमॉडल रेंने कुजुर (Renee Kujur) की कहानी जो आपकी पलकों को भिगो देगी
'काली परी' से इंडियन रिहाना तक का सफर ' - सुपरमॉडल रेंने कुजुर (Supermodel Renee Kujur) की कहानी जो आपकी पलकों को भिगो देगी
रेने कुजुर कौन हैं - Who is Renee Kujur?
रेने कुजुर एक भारतीय मॉडल है | वो एक internet sensation बन चुकी हैं | कई social media platforms पर उनके फोटोज वायरल हो रहे हैं | रेने कुजुर, pop singer Rihanna की तरह दिखती हैं | रेने छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं | आइये बात करते है 'काली परी' से इंडियन रिहाना तक का सफर ' - सुपरमॉडल रेंने कुजुर (Renee Kujur) की कहानी जो आपकी पलकों को भिगो देगी हमारे इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से
इंडियन रिहाना रेने कुजुर - Indian Rihanna Renee Kujur Interview
रेने कुजुर एक भारतीय सुपरमॉडल हैं जिनका चेहरा और रंगत काफी हद तक रिहाना से मिलता जुलता है | इसी वजह से रेने कुजुर आजकल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं | मीडिया से रूबरू (Interview) होते हुए रेने कुजुर ने इस बात का जिक्र किया उनका नाक नक्श काफी हद तक रिहाना से मेल खाता है और मॉडलिंग फोटोग्राफ्स में वह हूबहू उसी शकल की दिखती है यही वह खासियत है जो रेने ने पहचान ली और अपना गेटअप रिहाना के अंदाज़ में करने लगी जिस से उन्हें इंडियन रिहाना (Indian Rihanna) कहा जाने लगा | रेने को अब इंडिया की रिहाना उपाधि से अलंकृत और भारतीय मीडिया ने उनको youth icon के रूप में सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया | रेने कुजूर का इंस्टाग्राम अकाउंट (Renne Kujur Instagram Account) के फॉलोवर्स तो मानो आग की तरह फ़ैल रहे हैं और उनकी रिहाना जैसी दिखने वाली फोटोग्राफ्स को उनके फॉलोवर्स का बहुत सराहनीय स्नेह प्राप्त हो रहा है |इंडियन रिहाना रेने कुजुर का करियर - Career & Lifestyle of Renee Kujur
Renee Kujur एक Indian Supermodel है | रेने कई ज्वेलरी और क्लोथिंग ब्रांड के Ad Campaign भी कर चुकी है | Renee Kujur, professional model है | रेने भारत की एक मशहूर नामी मॉडल बन चुकी हैं |वो International pop singer Rihanna की तरह लगती हैं | जिस वजह से रेंने की प्रसिद्धि ओर भी कई गुना बढ़ गयी है | रेने ने बताया कि रिहाना की तरह दिखने की वजह से उन्हें उनके करियर को नयी उड़ान देने में काफी मदद मिली है |रेने कुजुर का शुरुआती जीवन - Early Life & Biography of Renee Kujur
रेने कुजूर का जन्म छत्तीसगढ़ परगने के पिराई जनपद के एक अविकसित और अभावग्रस्त युक्त ग्राम में हुआ | रेने ने अभी जीवन के 33 बसंत ही देखे हैं लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम अग्रेसित कर लिया है | मध्यम-वर्गीय परिवार में पैदा होने के बाद भी अपने ऊँचे सपनो को साकार किया | रेने बचपन से ही Modelling Industory में जाना चाहती थी | रेने ने Bachelor of Arts से Graduation किया है | रेने स्कूल के दिनों से ही cultural programmes में भाग लिया करती थी |फ़िलहाल वो मॉडलिंग करती हैं ओर दिल्ली में रहती हैं |
रेने कुजुर के संघर्ष - Struggles of Indian Rihanna Renee Kujur
रेने कुजुर को अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी सारे संघर्ष करने पड़े थे | उन्हें अपने सांवले रंग की वजह से बहुत सारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ा | उनके डार्क कॉम्प्लेक्शन (Dark Complexion) की वजह से लोग उनका उपहास किया करते थे जिस कारण वह डिप्रेस्ड रहती थी | रेने ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि स्कूल के fancy dress competition में वो एक परी बनी थी जिस वजह से बच्चे उन्हें काली परी कहकर चिढ़ाने लगे | रेने ने बताया कि संघर्ष के शुरुआती दौर में जब लोग उनके श्याम रंग की वजह से उपहास किया करते थे तो वह बहुत टूट जाती थी लेकिन उन्होंने अपने आप को इन कठिन परिस्थितियों में भी बिखरने नहीं दिया क्यूंकि उसे अपने सपनो के लिए जीना था |
Renee Kujur : Latest News, Videos and Photos of Renee Kujur
रेने ने अपनी कहानी इस तरह बयां की कि जब वह शुरुआती दौर में अपने अथक प्रयासों से अपने करियर को आकर दे रही थी तो किसी मॉडलिंग प्रोजेक्ट के दौरान एक मेकअप मैन ने यह ताना मारा कि रेने जैसी काली शखल की लड़की का मेकअप कर पाना लोहे के चने को अपने दांतों से चबाने जैसा कठिन है | रेने ने बताया कि लोग जो लोग कल तक उन्हें काली और भद्दी कहकर ठुकराया करते थे आज वही लोग उनके कामयाबी की दास्तान के बारे में जानना चाहते हैं |
रेने कुजुर की प्रेरणादायी कहानी- Inspirational Story of Renne
रेने से रिहाना (Renne to Rihanna) की यह कहानी हर उस इंसान के लिए जूनून और प्रेरणा से भर देने वाली कहानी है | इस कहानी से संघर्षपूर्ण युवा पीढ़ी को सीख तो लेनी ही चाहिए और उनके प्रयासों को भी अपने जीवन-संघर्ष में अमल में लाना चाहिए | उनकी कहानी सभी के लिए प्रेरणादायी है | रेने के माता-पिता (Renne Parents) भी उनकी उपलब्धियों (Achievements of Renne Kujur) से काफी खुश हैं |
Also, read some other articles:
Also, read some other articles:
No comments