BF - GF Funny Conversation ( Best Hindi Poem for Lovers)
BF - GF Funny Conversation
तो ये थे Boyfriend के बोल
Baby जिस से किया तूने प्यार
वो है एक Don
आज तेरा ये Don है घर में Alone
आज आ जा तू मेरे घर
नहीं पूछेगा तुझसे कोई कि तू है कौन ??
यही बताने को किया है तुझे Phone
अपने घर में बनाले कोई बहाना
आज तो तुझे मेरे घर पड़ेगा आना
अब करना तू ना ना
अगर मैं रूठ गया तो मुश्किल
होगा फिर मुझे मनाना
आजा अब तुझसे एक बार कहा ना
मैं तो छिड़कता हूँ तुझपे जान
तू भी कभी मेरी बात जाया कर मान
कितनी नखरे वाली Girlfriend है मेरी हे भगवान
सुनकर अपने Boyfriend की बातें
Girlfriend समझ गयी उसके इरादें
वो बोली आ तो जाऊं मैं तेरे घर
वहां करेंगे हम क्या पर ??
आज नहीं है तुझे किसी का डर
तो तू एक काम कर
चलते हैं आज Bar,ले आ तू अपनी Car
जब मैं हो जाऊं तेरी Car में सवार
तू बढ़ा लेना रफ़्तार
झूमेंगे फिर In The Bar
मस्त होकर करेंगे Dance
जैसे ही मिलेगा Chance,करेंगे Romance
आज तो मैं पहनूंगी तेरे गिफ्ट किये हुए झुमके
Disco में जमकर लगाएंगे हम ठुमके
ये हैं विचार मेरे मन के
मैंने तो बता दिए अपने विचार
अब तू बता तेरा क्या है ख्याल
Boyfriend बोला Baby मैं तो हूँ तेरे प्यार में पागल
तेरी यहीं बातें मुझे कर देती हैं घायल
तेरा हो चूका हूँ मैं कायल
तेरे लिए तो हाज़िर है जान
जो भी तूने कहा मैं वो गया मान
मेरा दिल गया है डोल
सुनकर तेरे मीठे-मीठे बोल
आज की शाम होगी शानदार
तू मैं जो हैं साथ तो हर एक
लम्हा बन जायेगा यादगार
No comments