105 Rakshabandhan Wishes for Brother and Sister. Best Rakhi 2018 Wishes in Hindi.
105 Rakshabandhan Wishes for Brother and Sister. Best Rakhi 2018 Wishes in Hindi.
Raksha Bandhan wishes for brothers and Sisters
1) यूँ ही बना रहे भाई-बहन के बीच का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार |
2) आ गया राखी का त्यौहार, लेकिन मैं घर नहीं हूँ इस बार
पर बहना दुवाओं में भेज रहा हूँ तुझे ढेर सारा प्यार |
3) बॉर्डर पर हूँ लेकिन मेरी बहन ने राखी है भिजवाई
अब मेरी भी सूनी ना रहेगी कलाई |
4) राखी का त्यौहार है एक गजब की सौगात
अपने भाई को मैने भिजवाई है राखी
जो देश की सेवा में है तैनात |
5) राखी पर तुझसे यही है कहना
हमारे घर का बेशकीमती गहना
वो तू ही है मेरी प्यारी बहना |
6) बॉर्डर पर तैनात है मेरा भाई
उसके लिए मैने राखी है भिजवाई
चलो अब ना सूनी रहेगी मेरे भाई की कलाई |
Rakshabandhan Status
बांध लेना राखी जो मैने बड़े प्यार से है भिजवाई |
लेकिन कभी सूनी ना रहने दूंगी आपकी कलाई |
9) मेरी बहना बस हमारा प्यार इसी तरह बढ़ता रहे
और ये कारवां यूँही बस ज़िन्दगी भर चलता रहे |
10) चाहे ज़िन्दगी में आ जाये भाई कोई भी गम
एक दूसरे का साथ कभी ना छोड़ेंगे हम |
Happy Raksha Bandhan quotes in Hindi
मेरे माँ-बाप के अलावा मेरा भाई है मेरा सबसे बड़ा सहारा |
12) ओ मेरे छोटे से प्यारे से भाई, तू मन लगाकर करना पढाई
राखी पर तेरी दीदी खिलाएगी तुझे खूब सारी मिठाई |
13) दीदी इस बार ना चलेगा कोई बहाना
राखी पर तुमको घर पड़ेगा आना |
14) मेरी दीदी तो है सबसे प्यारी
गिफ्ट देने की है अब मेरी बारी |
15) रक्षाबंधन पर दीदी आपका करूँगा बेसब्री से इंतज़ार
आपको नहीं पता कि कितना करता हूँ मैं आपसे प्यार |
16) भैया शादी पर भले ही होगी मेरी विदाई, बर्दाश्त कर लूंगी ये जुदाई
लेकिन अपने दिल से मुझे कभी जुदा ना करना मेरे भाई |
Rakhi Whatsapp Status
राखी का त्यौहार फिर भी मनाएंगे हम जरूर |
18) ज़िन्दगी को खुलकर कैसे हैं जीते
और ग़मों को कैसे घोलकर हैं पीते
ये ककहरे मैने अपने बड़े भाई से ही हैं सीखे |
19) भाई - बहन का रिश्ता होता है सबसे प्यारा
एक दूजे का होते हैं ये सबसे बड़ा सहारा |
20) भैया आज राखी के त्यौहार पर करो मुझसे एक वादा
भाभी के आ जाने पर प्यार नहीं करोगे आधा |
Rakshabandhan Festival
21) कलाई पर राखी भी बँधवाली और खाली मिठाई
चलो अब एक बढ़िया सी सेल्फी भी ले लेते हैं भाई |
22) मेरे भाई के आगे हैं सब फीके
ज़िन्दगी कैसे जीते हैं कोई इनसे सीखे
कितनी भी क्यों ना हो जाये हमारी लड़ाई
लेकिन फिर भी सबसे बेस्ट है मेरा भाई |
23) आ गया रक्षाबंधन का त्यौहार
लेकिन मेरा भाई है सीमा के उस पार
दुवाओं में भेज रही हूँ खूब सारा प्यार |
24) भैया आज रक्षाबंधन पर करो मुझसे एक वादा
प्यार करोगे अपनी बहन से सबसे ज़्यादा |
25) मेरे दिल में तो मेरी बहन ने एक ख़ास जगह है बनायीं
हमेशा उसने अपने बेशुमार प्यार से भरी है मेरी कलाई |
Happy Rakshabandhan status
प्रेम की एक अनोखी डोर है, जो खींचे इनको एक दूजे की ओर है |
27) मेरा भाई मुझे ज़िन्दगी को हंसकर जीना सिखाता है
कभी प्यार से तो कभी डांटकर समझाता है |
28) बहना भले ही मैं छुपाता हूँ अपने ज़ज़्बात
लेकिन प्यार नहीं है ऐसी नहीं है है बात
चिंता करता हूँ तुम्हारी दिन-रात |
29) ऐ खुदा बस मांगता हूँ तुझसे इतनी सी दुआ
भले ही मेरी खुशियां तुम कर देना कम
लेकिन मेरी बहन के हिस्से में ना आने देना एक भी गम |
30) भगवान तुझसे ज़िन्दगी भर यही है कहना
बस मेरी बहन की खुशियां यूँही बरक़रार रखना |
Rakshabandhan Wishes
तेरी कोई भी ख्वाहिश ना रहे अधूरी
जो तू चाहे उसकी खुदा दे तुझे मंजूरी |
32) खुदा तुमसे बस है एक ही गुज़ारिश
मेरी बहन पर करते रहना खुशियों की बारिश |
33) मेरी बहन कभी अगर तुझे आये कोई परेशानी तो मुझसे कहना
चुपचाप रहकर कभी भी ऐसे गम मत सहना |
34) एक बहन की दुआएं कभी ना जाएँगी खाली
भैया चिंता ना करो बीवी के साथ-साथ
आपको मिलेगी एक खूबसूरत सी साली |
35) ओ मेरे भाई इस रक्षाबंधन देती हूँ तुझे ये आशीर्वाद
बहुत जल्द हो तेरे भी पीले हाथ |
36) रक्षाबंधन पर मेरी बहन घर है आयी
पूरे घर में खुशियां हैं छायी |
37) राखी पर तेरे आने से बहना घर पर आ गयी बहार
बस दुआ है ये मेरी तुझे खुशियां मिले हज़ार |
38) राखी पर आज तेरे क़दमों से बहना
मानो घर में फिर से आ गयी जान
ये किसी रीत है जिस घर में हुई पैदा
आज उसी घर में है तू दो पल की मेहमान |
39) मेरी बहना तेरी खुशियों को कभी ना होने दूंगा भंग
तेरी ज़िन्दगी में हमेशा भरूंगा खुशियों के रंग |
Raksha Bandhan ideas
एक दूजे से जुडी है इनकी खुशहाली |
41) राखी का पावन पर्व है आया
बहुत खुशनसीब हूँ मैं जो भाई के रूप में तुमको है पाया |
42) भाई बहन का रिश्ता होता है अटूट
भले ही वो जाएं एक दूसरे से रूठ
तोड़े से भी नहीं सकता ये टूट |
43) एक भाई के लिए बहन होना है उतना ही जरूरी
जितना कि जीने के लिए साँसों का होना है जरूरी |
44) मेरी बहनो ने राखी से भर दी मेरी कलाई
लाखों दुआएं देकर मेरी ज़िन्दगी खुशियों से है सजाई |
Whatsapp status for Rakshabandhan
जब उसमे चलता रहे भाई बहन का रूठना मनाना |
46) बांधकर राखी कर रही हूँ भाई तुम्हारी पूजा
सच कहती हूँ तुमसे प्यारा नहीं है कोई दूजा |
47) जब तक है बहना मुझमे दम
तेरी खुशियों ना होने दूंगा कम |
48) बस यूँ ही सदा तू मुस्कुराती रहे
मेरा भाई है सबसे प्यारा यही बस सबसे कहे |
49) करता हूँ बहना आज तुझसे एक वादा, जब तक रहेगी मुझमे जान
फीकी ना पड़ने दूंगा तेरे चेहरे की मुस्कान |
Short quotes on Raksha Bandhan
मेरी उम्र भी तुमको लग जाये |
51) बहना आज लेता हूँ एक वचन, जब तक चलेगी मेरी ये सांस
तेरी खुशियों पर कभी ना आने दूंगा कोई आंच |
52) आज मिलकर कहते है एक कसम
राखी का त्यौहार हमेशा साथ मनाएंगे हम |
53) समझता हूँ मैं रक्षाबंधन की खासियत
बहुत ही प्यारी है बहना तेरी मासूमियत |
54) भैया हूँ आपसे दूर, खिला ना पाऊँगी आपको मिठाई
लेकिन सूनी ना रहने दूंगी आपकी कलाई
पहन लेना राखी जो मैने है आपके लिए भिजवाई |
Rakshabandhan Greetings
राखी पर मिल ना पाएंगे ये गम है ज़रूर
लेकिन मेरी दुआएं हमेशा चलेंगी आपके साथ
भाई तुमको बस बतानी थी इतनी सी ही बात |
56) ज़िन्दगी में भले ही मिल गया है जीवनसाथी का सहारा
लेकिन मेरी ज़िन्दगी को भाई तुमने ही है संवारा |
57) भैया ये साथ यूँ ही निभाना
राखी के बंधन को ना तुम भूल जाना |
58) अब तो बरसेगा प्यार बेशुमार
आ जो गया है राखी का त्यौहार |
59) ऐ खुदा, मेरे भाई से दूर रहे सारी बालाएं
मिलती रहे उसको सबकी दुवाएं |
60) भैया राखी से बँधवाली तुमने अपनी कलाई
अब तो जेब खाली करने की बारी है आयी |
Rakshabandhan Special
राखी पर चुकता करुँगी मैं भी सारे हिसाब |
62) आ गया राखी का त्यौहार
बहना घर जरूर आना इस बार |
63) बहना रक्षा तेरी मैं हमेशा करूँगा
ज़िन्दगी भर साथ तेरे खड़ा रहूँगा |
Best collection on Rakshabandhan quotes
दर्शाता है जो भाई बहन का प्यार |
65) भैया तुमसे दूर रहकर तुम्हारी याद सताती है
ससुराल मैं मुझे हमारी वो मीठी नोक-झोंक याद आती है |
66) कभी ना करना मेरे भाई से मुझे जुदा
राखी पर बस यही दुआ मांगती हो तुमसे खुदा |
67) ढूंढ लूँ चाहे ये सारा जहाँ
लेकिन मेरे भाई सा इंसां मिलेगा कहाँ |
68) राखी का बंधन है बड़ा अनमोल
उपहारों से ना करो इसका तोल-मोल |
69) भाई मेरे लिए कोई भी उपहार नहीं है जरूरी
बस तेरा प्यार मिलता रहे यही है जरूरी |
70) खुसनसीब हूँ मैं बहना जो तू ज़िन्दगी में है आयी
तेरे आने से मेरी ज़िन्दगी है खिलखिलाई |
Rakshabandhan Shayari
ज़िन्दगी में खुशियां तू लाखों ले आयी |
72) बहना मेरे लिए मांगी भगवान से तुमने दुआ
मेरे लिए तूने वो सब किया जो भी तुझसे हुआ |
73) भैया मैं चाहती हूँ हमेशा से आपकी भलाई
इसलिए तो राखी से आपकी कलाई है सजाई |
74) जैसे ही आया राखी का त्यौहार
बहनो के कदम पड़ते ही घर मेरा हो गया गुलज़ार |
75) बाँध दी राखी से तुम्हारी कलाई, खिला दी तुमको मिठाई
अब दिखाओ तो सही मेरे लिए क्या गिफ्ट लाये हो भाई |
76) बहना जबसे तू गयी है ससुराल,
याद करता हूँ तुझको बार-बार
कब से था मुझे राखी का इंतज़ार
अब आएगी तू घर क्यूंकि आ गया है
रक्षाबंधन का त्यौहार |
77) हर पल जो निभाए एक दूजे का साथ
यही तो है भाई बहन के रिश्ते की सौगात |
78) भैया तुमसे होती है बहुत तकरार
वादा करो कभी कम ना होगा हमारा प्यार |
79) भाई बहन का रिश्ता होता है बहुत ही ख़ास
हमेशा रहना चाहते हैं एक-दूजे के पास |
Rakshabandhan whatsapp status in Hindi
फिर भी मेरी बहना तू ही है सबसे बेस्ट |
81) वैसे तो हूँ मैं सबकी आँखों का तारा
लेकिन मुझको तो मेरा भैया लगता है सबसे प्यारा |
82) साथ में काटा था हमने अपना बचपन
बड़े होकर है बिजी सवारने मैं अपना जीवन
लेकिन राखी पर घर जरूर आना मेरी बहन |
83) सुबह शाम भले ही होती है हमारी जमकर लड़ाई
लेकिन बर्दाश्त नहीं होती बहन तुझसे एक पल की भी जुदाई |
84) देखकर अपने लिए तुम्हारा प्यार
ज़िन्दगी अपनी लगती है गुलज़ार
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार |
Rakshabandhan Status
यही कहलाता है रक्षाबंधन का त्यौहार |
86) भैया तुमने राखी है कलाई पर बंधवाई
खा ली है मेरे हाथ से मिठाई
अब ये बताओ मेरा गिफ्ट कहाँ है भाई |
87) बांधकर राखी चलो लेते है आज एक कसम
ज़िन्दगी भर यूँही प्यार रहेगा हरदम |
88) बहना आज लेता हूँ कसम, तेरा साथ निभाउंगा हरदम
चाहे ख़ुशी हो चाहे हो गम |
89) मेरी बहन ने है मुझको राखी भिजवाई
अब बॉर्डर पर रहकर भी ना रहेगी सूनी मेरी कलाई |
90) भैया तुझे बहुत ज़्यादा करती हूँ प्यार
राखी तो बँधवाली अब ये बताओ कहाँ है मेरा उपहार |
Rakshabandhan quotations
ना टूटेगा ये बंधन चाहे कितना भी लगाले कोई ज़ोर |
92) भैया तुमसे जुडी है एक अनोखी सी माया
बस हरदम रहे साथ तेरा साया |
93) आ गया रक्षाबंधन का त्यौहार
खुशियां संग लेकर आया है हज़ार |
94) मानती तो नहीं है मेरा कहना
लेकिन फिर भी सबसे प्यारी है मेरी बहना |
95) नहीं चाहिए भैया मुझको तुमसे राखी पर कोई उपहार
बस तुम हमेशा यूँही करते रहना मुझसे प्यार |
Raksha bandhan quotes for brother
96) मेरी बहना तूने है मुझको राखी बाँधी
हर पल दूंगा तेरा साथ चाहे तूफान आये चाहे आंधी |
97) मेरी बहना तो है बड़ी शैतान, करती है मुझको खूब परेशान
लेकिन उसमे ही तो बसती है मेरी जान |
98) ओ मेरी बहन, सुनले मेरा कहना
मुझसे नहीं गिफ्ट तो तू मम्मी से ही लेना |
99) जो दर्शाता है भाई बहन के बीच का प्यार
ये कहलाता है रक्षाबंधन का त्यौहार |
100) रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को है मनाया जाता
बहनो द्वारा भाइयों का माथा तिलक से है सजाया जाता |
Raksha bandhan messages sms for brother in Hindi
101) राखी के रूप में बहन द्वारा अपना प्यार
भाई की कलाई में है बांधा जाता
भाई भी बहन की रक्षा करने की कसम है खाता |
102) ओ मेरी बहना तेरे नखरे है हज़ार
फिर भी मुझे प्यार है तुझसे बेशुमार |
103) भाई के संग मैने पूरा बचपन है गुज़ारा
मेरा आज भी मेरे भाई ने ही है संवारा |
104) बहन की दुवाओं के बिना नहीं होता गुज़ारा
ज़िन्दगी के बुरे वक़्त में वही देती है सहारा |
105) आ गया है खुशियों का त्यौहार
मिठाइयां खाओ और प्यार लुटाओ अपार
मुबारक हो आप सबको रक्षाबंधन का त्यौहार |
Also, read some other articles about Indian Festivals and days:
No comments