चंद्रग्रहण में भूल से भी न करें ये काम वरना हो सकता है भारी नुकसान.
कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हे चंद्रग्रहण के समय नहीं करना चाहिए | कहा जाता है कि अगर इस समय में हम इनमे से कोई भी कार्य करते हैं तो भारी नुकसान होने की संभावना बनी रहती है |
इसलिए जहाँ तक हो सके ऐसे कार्यों को करने से बचना चाहिए | चंद्रग्रहण के समय निम्नलिखित कार्यों को करने से बचना चाहिए :-
- चंद्रग्रहण के समय अपने घर में मंदिरों के पट को बंद कर दें |
- सभी देवताओं कि प्रतिमाओं को ढ़क कर रखें |
- देव प्रतिमाओं को स्पर्श न करें |
- मन्त्रों का जाप किया जा सकता है |
- किसी भी प्रकार के यज्ञ कार्य नहीं किये जाते |
- सूतक से पहले ही पूरे दिन का भोजन बना ले | हो सके तो दूध दही में तुलसी के पत्ते भी डाल लें |
- चंद्रग्रहण से पहले या चंद्रग्रहण के बाद ही भोजन ग्रहण करें |
- ऐसा माना जाता है कि गर्भवती महिलाओं को इस समय पर घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए | साथ ही उस समय चाक़ू को नहीं छूना चाहिए |
- सिलाई, बुनाई का कार्य भी ग्रहण व सूतक के समय नहीं करना चाहिए |
- सूतक के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए |
चंद्रग्रहण में क्या करें,चंद्रग्रहण में क्या न करें,चसन्द्रग्रहण के फायदे,चंद्रग्रहण के नुकसान,चंद्रग्रहण का गर्भवती महिलाओं पर असर ,चंद्रग्रहण से आपदा,चंद्रग्रहण का समय,21वीं सदी का सबसे लम्बा चंद्रग्रहण,गर्भवती महिलाओं पर चंद्रग्रहण के नकारात्मक असर ,lunar eclipse side effects on pregnant ladies, lunar eclipse facts, when does lunar eclipse occur, longest lunar eclipse of 21st century, what to do on lunar eclipse, what not to do during lunar eclipse, precautions to be taken during lunar eclipse, what is blood moon, visibility of lunar eclipse, time duration of lunar eclipse, timing of lunar eclipse, apogee, perigee, solar eclipse
No comments