चंद्रग्रहण 27 July 2018 : जानिये क्यों है 21 वीं सदी का चंद्रग्रहण सबसे ख़ास.
इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई 2018 को है और इस दिन पूर्ण चंद्रग्रहण भी लगेगा |
चंद्रग्रहण 2018 ख़ास संयोग :-
इस वर्ष ख़ास संयोग यह बन रहा है कि चंद्रग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन है | इस से पहले ऐसा 18 वर्ष पहले हुआ था तब चंद्रग्रहण 16 जुलाई 2000 को था और इसी दिन गुरु पूर्णिमा भी थी |
ख़ास संयोग :-
इस वर्ष ख़ास संयोग यह बन रहा है कि चंद्रग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन है | इस से पहले ऐसा 18 वर्ष पहले हुआ था तब चंद्रग्रहण 16 जुलाई 2000 को था और इसी दिन गुरु पूर्णिमा भी थी |
तो अब यह संयोग 18 साल बाद फिर से हो रहा है जिस कारण इस चंद्रग्रहण को ख़ास माना जा रहा है |
लम्बा चंद्रग्रहण :-
इस बार चंद्रग्रहण 4 घंटे तक रहेगा | 150 वर्ष के बाद इतना लम्बा चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा |
21वीं सदी का सबसे लम्बा चंद्रग्रहण होगा | 27 जुलाई को सबसे लम्बा और पूर्ण चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा |
कब लगता है पूर्ण चंद्रग्रहण :-
जब पृथ्वी , सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है तो चंद्रग्रहण लगता है | इस स्थिति में चन्द्रमा तक सूर्य का प्रकाश नहीं पहुँच पाता है |
पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा तक पहुँचता है जिस कारण चन्द्रमा लाल रंग का दिखाई देता है | इसे ही ब्लड मून कहा जाता है |
चंद्रग्रहण का समय :-
27 जुलाई को चंद्रग्रहण रात 11:43 से शुरू होकर अगले 4 घंटो तक रहेगा | इस चंद्रग्रहण को साफ़ तौर पर देखा जा सकेगा |
सूतक का समय :-
पंडितों के अनुसार सूतक का समय 27 जुलाई को दिन में 2:54 से शुरू हो जायेगा |
what is super moon, what is blood moon, what is lunar eclipse, when does blood moon occur, facts about lunar eclipse , longest lunar eclipse of 2018 , first lunar eclipse of 2018 , 31 January 2018 , 27/28 July 2018, things to do in super moon , things not to do in lunar eclipse , full moon , guru Purnima , co-incidences of lunar eclipse 2018 , what is total lunar eclipse , how can protect by lunar eclipse , eye protection needed for watching lunar eclipse , is it safe to watch lunar eclipse by naked eyes , timing of lunar eclipse ,visibility of lunar eclipse , date of next total lunar eclipse, precautions for pregnant ladies during lunar eclipse , side effects of total lunar eclipse on pregnant ladies
No comments