अविश्वास प्रस्ताव - राहुल ने की इस प्रकार तैयारी प्रधानमंत्री जी को घेरने की. No-Confidence Motion LIVE | अविश्वास प्रस्ताव LIVE | LIVE UPDATES
आज संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बहस को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला | वहीँ राहुल गाँधी ने कुछ ऐसा भाषण दे दिया कि संसद में ठहाके लगने लगे | सिर्फ सांसद ही नहीं बल्कि लोकसभा अध्यक्ष भी ठहाके मारकर हंसने लगी |
राहुल ने अपने आप को पप्पू भी बता डाला | ये सुनते ही पूरा संसद ठहाको कि आवाज़ से गूँज पड़ा | राहुल ने कहा " आप मुझे पप्पू कह सकते हैं , मुझे गाली दे सकते हैं लेकिन फिर भी मेरे मन में आपके लिए नफरत नहीं है | मैं आपके मन से घृणा निकालकर प्यार भर दूंगा | "
उसके बाद तो राहुल ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए | राहुल गाँधी अपनी सीट से अचानक पीएम के पास गए और हाथ मिलाकर उन्हें गले लगा लिया | जिस से संसद में तालियां बजने लगी साथ ही ठहाके भी लगने लगे और साथ ही राहुल गाँधी ने आँख भी मारी |
अब कोई भी ये नहीं समझ पा रहा है कि आखिर ये क्या था और राहुल गाँधी ने ऐसा क्यों किया ?
राहुल गाँधी ने बीजेपी सरकार को जुमले की सरकार कहा | राहुल गाँधी ने आज अपने भाषण से बीजेपी की सरकार पर ऐसा धावा बोला कि सब हतप्रभ रह गए | सबकी बोलती बंद हो गयी | राहुल गाँधी ने सरकार को कुछ वादे याद दिलाये जो सरकार ने जनता से किये थे|
राहुल गाँधी ने कहा आखिर अब तक हर एक नागरिक के अकाउंट में 15 लाख क्यों नहीं आये जैसा कि जनता से वादा किया था |
प्रतिवर्ष 4 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे का आखिर क्या हुआ?
क्यों इस देश में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं ?
किसानो का क़र्ज़ माफ़ क्यों नहीं हुआ?
खैर अब भी बहस जारी है | बस सबको किसी बात का इंतज़ार है तो वो है मोदी जी के भाषण का | और बस अब कुछ ही देर बाद मोदी जी भी अपना पक्ष रखेंगे |
अविश्वास प्रस्ताव,विश्वास प्रस्ताव,अविश्वास प्रस्ताव के नियम,भारत का संविधान,अटल बिहारी वाजपेयी,विपक्ष का आरोप,नरेंद्र मोदी,मोदी सरकार,नो कांफिडेंस मोशन,संसद में अविश्वास,मानसून सत्र,संसद सत्र,संसद का मानसून सत्र 2018,राज्यसभा,अविश्वास प्रस्ताव,बालिका गृह,लोकसभा,विपक्ष,लिंचिंग,संसद,बिहार समाचार,मोदी सरकार,मुजफ्फरपुर,सीबीआइ,
राहुल ने अपने आप को पप्पू भी बता डाला | ये सुनते ही पूरा संसद ठहाको कि आवाज़ से गूँज पड़ा | राहुल ने कहा " आप मुझे पप्पू कह सकते हैं , मुझे गाली दे सकते हैं लेकिन फिर भी मेरे मन में आपके लिए नफरत नहीं है | मैं आपके मन से घृणा निकालकर प्यार भर दूंगा | "
उसके बाद तो राहुल ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए | राहुल गाँधी अपनी सीट से अचानक पीएम के पास गए और हाथ मिलाकर उन्हें गले लगा लिया | जिस से संसद में तालियां बजने लगी साथ ही ठहाके भी लगने लगे और साथ ही राहुल गाँधी ने आँख भी मारी |
अब कोई भी ये नहीं समझ पा रहा है कि आखिर ये क्या था और राहुल गाँधी ने ऐसा क्यों किया ?
राहुल गाँधी ने बीजेपी सरकार को जुमले की सरकार कहा | राहुल गाँधी ने आज अपने भाषण से बीजेपी की सरकार पर ऐसा धावा बोला कि सब हतप्रभ रह गए | सबकी बोलती बंद हो गयी | राहुल गाँधी ने सरकार को कुछ वादे याद दिलाये जो सरकार ने जनता से किये थे|
राहुल गाँधी ने कहा आखिर अब तक हर एक नागरिक के अकाउंट में 15 लाख क्यों नहीं आये जैसा कि जनता से वादा किया था |
प्रतिवर्ष 4 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे का आखिर क्या हुआ?
क्यों इस देश में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं ?
किसानो का क़र्ज़ माफ़ क्यों नहीं हुआ?
खैर अब भी बहस जारी है | बस सबको किसी बात का इंतज़ार है तो वो है मोदी जी के भाषण का | और बस अब कुछ ही देर बाद मोदी जी भी अपना पक्ष रखेंगे |
No comments