Maa Paa - Heart touching Hindi Poem for our parents (Value of Parents in Life)
Maa Paa - Heart touching Hindi Poem for our parents
दुनिया में होता है जो सबसे बड़ा गहना
वो है माँ-बाप का हाथ बच्चों के सिर पर रहना
उन्होंने ही सिखाया कैसे इस दुनिया में है जीना
बहुत बड़ा होता है उनका सीना
बच्चों की कड़वी बातों को भी सीख जाता है सहना
उनकी भावनाओ को मुश्किल है समझना
ज़रूरी नहीं करनी पत्थरों की मूरत की पूजा
करनी है तो करो अपने माँ-बाप की पूजा
उनसे बड़ा नहीं है इस जहाँ में कोई दूजा
करने को तुम्हारे सपने साकार
इन्होने मेहनत की लगातार
बहाया दिन-रात अपना खून पसीना
जब उन्होंने नहीं की तुम्हारे लिए कोई कमी
अपने अंदर ना आने दो इतना अभिमान
कि तुम भूल जाओ करना माँ-बाप का सम्मान
तुम हमेशा से रहे हो उनकी आँखों का तारा
बुढ़ापे में उनको मत छोड़ो बेसहारा
Poem about parents love
बचपन में जब तुम करते थे एक इशारा
तुम्हारी हर ख्वाहिश को किया जाता था पूरा
फिर आज तुम कैसे करने चले हो बूढ़े माँ-बाप से किनारा ??
उनकी भावनाओ को शायद तुम तब समझ पाओगे
जब एक दिन खुद तुम माँ-बाप बन जाओगे
उनके हालात को तब समझ पाओगे
जब तुम भी यूँ ही अपने
बच्चों के द्वारा दुत्कारे जाओगे
Great Lines
ReplyDeleteThanks Anup
Delete