UPPSC : सहायक वन संरक्षक (ACF) / UPPSC : क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) की बम्पर भर्ती - 2018 के लिये 6 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं.
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (ACF) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) भर्ती-2018 के लिये विभाग की तरफ से अधिसूचना विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 6 जुलाई से आवेदन किये जा सकते हैं , अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in से अपना आवेदन कर सकते हैं । यह भर्ती यूपी की सबसे बड़ी वैकेंसी में शामिल है और इसके माध्यम से सीधे अधिकारी बनने का सुनहरा मौका मिलता है। इस बार कुल 92 पदों के लिए भर्ती होनी हैं। यहाँ अंदेशा है की पद बाद में और भी बढाए जा सकते हैं।
UPPSC Recruitment 2018 Syllabus and Previous Year Solved Paper
भर्ती आयोग के प्रमुख सचिव जगदीश जी ने बताया कि एसीएफ व आरएफओ की विशेष बात यह है कि इस भर्ती के लिये पीसीएस (सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा) वाले Link पर ही application की प्रक्रिया पूरी होगी। आयोग ने सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी(RFO) को इस बार पीसीएस भर्ती परीक्षा के साथ कराने का भी निर्णय लिया है। इसलिए पीसीएस के आवेदन शुरू होने से महज दो दिन पहले ही एसीएफ व आरएफओ के लिये आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट पर एसीएफ व आरएफओ संबंधी अधिसूचना विज्ञापन देख सकते हैं। वेबसाइट में आपको सारी डिटेल्स मिल जाएँगी.
महत्वपूर्ण सूचना (Important Information for the ACF and RFO post in UP)
पद का नाम - एसीएफ व आरएफओ
पद की संख्या - 92 (एसीएफ 16 व आरएफओ 76)
आवेदन की तिथि - 6 जुलाई 2018
आवेदन की अंतिम तिथि - 6 अगस्त 2018
उम्र - 21 से 40
Website - www.uppsc.up.nic.in
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO how to Apply Online
इलाहाबाद और लखनऊ में परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने बताया कि एसीएफ व आरएफओ 2018 की प्रारंभिक परीक्षा इलाहाबाद व लखनऊ में होंगी। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 6 जुलाई से किया जायेगा। अभ्यर्थी वेबसाइट पर प्रदर्शित फॉर्म में परीक्षा केंद्र के विकल्प में इलाहाबाद या लखनऊ में से एक चुनें।
Watch following video for full details and exam preparation.
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO how to Apply Online
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO Application form Fee
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO apply kaise karen ?
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO payment and challan ?
UPPSC Recruitment 2018 Syllabus and Previous Year Solved Paper
भर्ती आयोग के प्रमुख सचिव जगदीश जी ने बताया कि एसीएफ व आरएफओ की विशेष बात यह है कि इस भर्ती के लिये पीसीएस (सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा) वाले Link पर ही application की प्रक्रिया पूरी होगी। आयोग ने सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी(RFO) को इस बार पीसीएस भर्ती परीक्षा के साथ कराने का भी निर्णय लिया है। इसलिए पीसीएस के आवेदन शुरू होने से महज दो दिन पहले ही एसीएफ व आरएफओ के लिये आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट पर एसीएफ व आरएफओ संबंधी अधिसूचना विज्ञापन देख सकते हैं। वेबसाइट में आपको सारी डिटेल्स मिल जाएँगी.
महत्वपूर्ण सूचना (Important Information for the ACF and RFO post in UP)
पद का नाम - एसीएफ व आरएफओ
पद की संख्या - 92 (एसीएफ 16 व आरएफओ 76)
आवेदन की तिथि - 6 जुलाई 2018
आवेदन की अंतिम तिथि - 6 अगस्त 2018
उम्र - 21 से 40
Website - www.uppsc.up.nic.in
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO how to Apply Online
इलाहाबाद और लखनऊ में परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने बताया कि एसीएफ व आरएफओ 2018 की प्रारंभिक परीक्षा इलाहाबाद व लखनऊ में होंगी। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 6 जुलाई से किया जायेगा। अभ्यर्थी वेबसाइट पर प्रदर्शित फॉर्म में परीक्षा केंद्र के विकल्प में इलाहाबाद या लखनऊ में से एक चुनें।
Watch following video for full details and exam preparation.
How to Apply for Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2018 वन विभाग में 1218 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO how to Apply Online
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO Application form Fee
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO apply kaise karen ?
UPPSC Recruitment 2018 For ACF & RFO payment and challan ?
SSC Recruitment (2018) - 54,953 Vacancies for Constable (GD)
BHEL Recruitment (2018) - 197 Vacancies for Trade Apprentice
JPSC Recruitment (2018) - 1,118 Vacancies for Assistant Professor
NIACL Recruitment (2018) - 685 Vacancies for Assistant
Rajasthan Police Recruitment (2018) - 623 Vacancies for Constable
No comments