100 रुपये के नए नोट की खासियत-चिप तो नहीं लगी है लेकिन फिर भी है ख़ास
100 Rupees New Note New Design
RBI ने गुरूवार 19 जुलाई को घोषणा की कि वह 100 रुपये के नए नोट को जल्द ही ज़ारी करेगा | साथ ही RBI ने नए नोट की फोटो भी ज़ारी कर दी है | 100 रुपये का नया नोट बैंगनी रंग का होगा | साथ ही इसका डायमेंशन 64 mm x 144 mm होगा |
साथ ही RBI ने यह भी घोषणा की "जितने भी पुराने 100 रुपये के नोट हैं वे भी चलन में बने रहेंगे |"
100 रुपये के नए नोट की विशेषताएं :-
100 रुपये के सामने वाले भाग की विशेषताएं :-
- देवनागरी में 100 लिखा गया है |
- नोट के बीच में महात्मा गाँधी की फोटो लगी है |
- छोटे अक्षरों में 'भारत' , 'RBI' , 'India' , '100' लिखा गया है |
- इसमें एक सिक्योरिटी थ्रेड लगायी गयी है और साथ ही कलर शिफ्ट भी लगा है | नोट को जब भी मोड़ा जायेगा तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जायेगा |
- महात्मा गाँधी पोर्ट्रेट और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क में हैं |
- महात्मा गाँधी के फोटो के दाएं भाग में RBI का एंब्लेम, गारंटी क्लॉज़, गवर्नर के हस्ताक्षर शपथ के साथ हैं |
- दांयी तरफ अशोक एंब्लेम अंकित है |
100 के नोट के पीछे के भाग की विशेषताएं :-
- नोट के पिछले भाग में प्रिंटिंग का साल अंकित है |
- स्वच्छ भारत अभियान का स्लोगन व लोगो भी अंकित है |
- रानी की वाव नोट के पीछे भाग में अंकित है |
- देवनागरी में 100 लिखा हुआ है |
No comments