श्री कृष्ण जन्माष्टमी - Shree Krishna Janmashtami wishes, quotes & status
Krishna Janmashtami
श्री कृष्ण जी के जन्मदिन के
उपलक्ष्य में मनाते हैं हर साल
जन्माष्टमी का त्यौहार
श्री कृष्ण हैं एक हिन्दू देवता
जो थे विष्णु के आठवें अवतार
लोगों की टिकी होती है इन पर आस
जन्माष्टमी पर लोग रखते हैं उपवास
जन्माष्टमी का दिन होता है बड़ा ख़ास
हिन्दुओं में होता है इस त्यौहार का हर्षोउल्लास
देवताओं ने किया है इस जग का उत्थान
श्री कृष्ण थे देवकी और वासुदेव की संतान
रंग-रूप था इनका काला,थे ये एक ग्वाला
जिसको यशोदा माता और नन्द ने था पाला
यशोदा माता ने किया था इनका पालन-पोषण
गोकुल में बीता था श्री कृष्ण का बचपन
बचपन से ही थे श्री कृष्ण बड़े नटखट
माखन चुराने के लिए हर दम रहते तैयार
चाहे जाना पड़े पनघट
जन्माष्टमी के दिन लगते हैं
सभी भक्त जय श्री कृष्ण के जयकारे
भक्ति रास में डूबे हुए
नज़र आते हैं इस दिन भक्त सारे
श्री कृष्ण थे बड़े चितचोर
कहलाते थे ये माखन चोर
श्री कृष्ण जब बजाते थे बांसुरी
गोपियाँ उनकी और आती थी खींची चली
गोपियों को श्री कृष्ण के साथ देखकर
राधा मन ही मन जली
गोपियों संग करते थे श्री कृष्ण रासलीला
होली में जमकर बन जाते थे रंगीला
सुनते ही श्री कृष्ण की बांसुरी की धुन
सबका मन हो जाता था प्रसन्न
नाचने लगते थे मोर
पुरे वृन्दावन में गूंज उठता था
एक सुरीला सा शोर
जन्माष्टमी में दही हांड़ी
उत्सव भी है मनाया जाता
जिसे देखो वही इस उल्लास में
डूबा हुआ है नज़र आता
छोटा हो या फिर हो बड़ा
सबको जन्माष्टमी का त्यौहार है भाता |
No comments